Breaking News

पाकिस्तान के खिलाड़ी आजम खान की कोरोना से मौत, बद से बदतर हालात


पाकिस्तान में कोरोना के कारण बज से बदतर हालात होते जा रहे हैं। इसके कारण से भूखमरी की महामारी से भी पाक जूझ सकता है। हाल ही की बात करें तो खबर मिली है कि पाक के दिग्गज स्क्वैश खिलाड़ी रहे आजम खान की कोरोना वायरस से मौत हो गई, उनके परिवार ने यह जानकारी दी। साल 1959 से 1961 के बीच लगातार ब्रिटिश ओपन का खिताब जीतने वाले आजम का पिछले सप्ताह ही कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आए थे। खान का लंदन के ईलिंग अस्पताल में उनका निधन हो गया। बता दें कि वह 95 साल के थे। जानकारी के लिए बता दें कि महान खिलाड़ी रहे हाशिम खान के छोटे भाई आजम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्क्वैश खिलाड़ियों में गिना जाता था। इनकी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले हैं बता दें कि उनको 1962 में चोट लगने और अपने 14 वर्षीय बेटे की मौत का सदमा लगने के बाद से उन्होंने खेलना छोड़ दिया था। हालांकि नवाकिले गांव उनके भाइयों जहांगीर और जनशेर खान जैसे महान स्क्वैश चैंपियनों के लिए भी जाना जाता है। जानकारी दे दें कि उन्होंने 1962 में पहली बार सबसे अहम हार्डबॉल टूर्नमेंट यूएस ओपन भी जीता था। खतरनाक कोरोना वायरस से दुनियाभर में 31 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, अमेरिका, ईरान और स्पेन समेत कई देश बड़े स्तर पर इस वायरस से जूझ रहें हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2wETrgS

कोई टिप्पणी नहीं