Breaking News

ब्रेकिंग न्यूजः इस देश में होगी अगले दो हफ्तों में सबसे ज्यादा मौतें, जानिए क्यों


कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा चपेट में अमेरिका है। कोरोना ने यहां इतने पांव पसारे की चीन को भी पीछे छोड़ दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक करीब सवा लाख इससे संक्रमित हो गए हैं। साथ ही 2500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे निपटने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि अगले दो हफ्तों में कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में मृत्यु दर का आंकड़ा अपने चरम पर होना संभावित है।यही कारण है कि सरकार द्वारा जारी की गई सोशल डिस्टैंसिंग की गाइडलाइन को आगे बढ़ा रहे हैं। अब यह आदेश 30 अप्रैल तक जारी रहेगा। व्यवस्था करने के बाद भी ट्रंप ने कहा कि अगले दो हफ्तों में मृत्यु दर का आंकड़ा अपने चरम पर संभावित हो सकता है। इसलिए हम इसे फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाएंगे। देशवासी इसमें अपना सहयोग दें। उन्होंने उम्मीद जाहिर है कि 1 जून तक सब ठीक हो जाएगा।आपको जानकारी हैरानी होगी कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से एक लाख से दो लाख लोगों की मौत हो सकती है। इस बीमारी से देश में करीब 1,25,000 लोग संक्रमित हो गए हैं और इन पर काबू पाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज के निदेशक एंथनी फॉकी ने ‘सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के निश्चित ही दसियों लाख मामले सामने आएंगे और एक लाख से अधिक लोगों की मौत होना निश्चित हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2WUPqPY

कोई टिप्पणी नहीं