Breaking News

10 लाख मोबाइन फोन यूजर्स पर खतरा! कोरोना के बाद आया Tekya वायरस


एक तरफ जहां कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है वहीं, दूसरी तरफ मोबाइल फोन यूजर्स पर Tekya वायरस का खतरा मंडरा गया है। गूगल ने प्ले स्टोर को सुरक्षित रखने के इरादे से ऐप डिवेलपर्स के लिए कड़ी नीतियां बनाई हैं। लेकिन इसके बावजूद प्ले स्टोर पर मैलिशस ऐप्स मौजूद हैं। एक बार फिर साइबर क्रिमिनल हैकर्स ने गूगल की नीतियों की धज्जियां उड़ाते हुए प्ले स्टोर को मैलिशस ऐंड्रॉयड ऐप्स से भर दिया है। इस बार उनका टारगेट इन ऐप्स के साथ टेक्या मैलवेयर के जरिए यूजर्स को अपना शिकार बनाना है। इस ऐप्स को करीब 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है।Check Point रिसर्च के शधकर्ताओं ने मैलिशस ऐंड्रॉयड ऐप्स में टेक्या मैलवेयर को देखा है। उनका कहना है कि यह मैलवेयर गूगल प्ले स्टोर के जरिए यूजर्स को अपना निशाना बना रहा है। उन्होंने ऐसे कई सारे ऐप देखे जो दिखने में तो सुरक्षित थे लेकिन इनमें टेक्या मैलवेयर मौजूद था। एक पोस्ट में अपनी रिसर्च के बारे में बताते हुए शोधकर्ताओं ने बताया कि उन्होंने प्ले स्टोर पर मैलिशस बिहेवियर वाले 56 ऐप्स की पहचान की है। इनमें से 24 ऐप्स खासतौर पर बच्चों को ध्यान में रखकर बनाए गए जैसे कि गेम्स और पजल। वहीं बाकी ऐप्स में यूटिलिटी ऐप्स जैसे कैलकुलेटर्स, ट्रांसलेटर्स और कुकिंग आदि शामिल हैं। इन ऐप्स को डाउनलोड करने पर मैलवेयर इंस्टॉल हो जाता है और यह डिवाइस को अपना शिकार बना लेता है। हालांकि Tekya के बारे में पूरी जानकारी रिसर्चर्स की पोस्ट में उपलब्ध है। लेकिन संक्षेप में कहें तो इसे ऐड फ्रॉड के मकसद से बनाया गया है। इन मैलिशस ऐंड्रॉयड ऐप्स को करीब 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। दूसरे शब्दों में कहें तो इन ऐप्स से करीब 10 लाख यूजर्स की सिक्यॉरिटी को खतरा है। चेक पॉइंट के शोधकर्ताओं ने पुष्टि की है कि गूगल ने उन ऐप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है जिन्हें मैलिशस पाया गया। इसके अलावा डिवेलपर्स ने भी प्ले स्टोर से इस तरह के ऐप्स को हटा दिया है। यानी फिलहाल यूजर्स Tekya मैलवेयर से सुरक्षित हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस मैलवेयर का खतरा खत्म हो गया है। साइबर क्रिमिनल कभी भी दूसरे मैलवेयर के साथ मैलिशस ऐप्स को प्ले स्टोर पर ला सकते हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि VirusTotal और Play Protect भी Tekya का पता नहीं लगा पाए थे।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2UXplgL

कोई टिप्पणी नहीं