Breaking News

दुनियाभर में iPhone का बजता है डंका, लेकिन टॉप 5 में Samsung ने मारी बाजी

नई दिल्ली: Smartphone खरीदने वाले यूजर्स में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। चलिए आज हम आपको दुनिया में सबसे ज्यादा बेचे जाने वाले हैंडसेट के बारे में बताते हैं, जिसमें 6 हजार रुपये के शुरुआती कीमत वाले शाओमी, सैमसंग और आईफोन जैसे स्मार्टफोन शामिल है।

 

iphone_x_and_xr.jpg

iPhone XR को 49,900 रुपये में बेचा जा रहा है और कंपनी ने अभी तक 4 करोड़ 63 लाख यूनिट्स बेचकर पहले नंबर पर जगह बनायी है। इसमें 6.1 इंच एलसीडी लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है और आउट ऑफ बॉक्स आईओएस 12 पर काम करता है। इसमें 3 डी टच सपोर्ट नहीं है। इस आईफोन में एप्पल के अपने ए12 बायोनिक प्रोसेसर है। फोन में 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज शामिल है।

64,900 रुपये की शुरूआती कीमत वाले iPhone 11 के 3 करोड़ 73 लाख यूनिट्स अभी तक बेचे जा चुके हैं और यही वजह है कि दुनियाभर में बेचे जाने वाले फोन में इसे दूसरा स्थान मिला है। iPhone 11 में 6.1 इंच की LCD रेटिना डिस्प्ले है। फोटॉग्रफी के लिए फोन में दो रियर कैमरा दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल है।

samsung-galaxy-a50_1551357921100.jpg

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग में सैमसंग के 7,990 रुपये की शुरूआती कीमत वाले Samsung Galaxy A10 को तीसरा स्थान मिला है और इसके करोड़ यूनिट्स बेचा जा चुके हैं। गैलेक्सी ए10 में 6.2-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले है और 3,400mAh बैटरी दी गयी है। 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Exynos 7884 प्रोसेसर का इस्तेमाल है।

12,999 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Samsung Galaxy A50 को चौथा स्थान मिला है और इसके 2 करोड़ 42 लाख यूनिट्स बेचे गया हैं। फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है और 4000 एमएएच की बैटरी है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

Samsung Galaxy A20 को पांचवां और 1 करोड़ 92 लाख यूनिट्स बेचे गए है। फोन की शुरुआती कीमत 10,990 रुपये रखी गयी है। Galaxy A20 में 6.4 इंच का एचडी + इनफिनिटी V एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन में Octa-core Exynos 7884 SoC प्रोसेसर दिया गया है और 4000 एमएएच की बैटरी है।

iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,09,900 रुपये रखी गयी है और टॉप सेलिंग फोन की लिस्ट में 1 करोड 76 लाख यूनिट्स बेचकर 6वें स्थान पर बाजी मारी है। इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इन दोनों फोन के रियर में 12 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं दो साल पहले लॉन्च हुए iPhone 8 को 7वां स्थान दिया गया है और इसकी शुरुआती कीमत 39,990 रुपये है। साल 2019 तक फोन के 1 करोड़ 7 लाख यूनिट्स बेचे जा चुके हैं।

 

redminotesss.jpg

शोआमी के Redmi Note 7 को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है। इस फोन को लिस्ट में 8वां स्थान दिया गया है। रेडमी नोट 7 में 6.3 इंच का फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी/4 जीबी रैम है। पावर के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है। रियर में 12+2 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Phone 11 Pro को 9वें स्थान पर रखा गया है और इसके कुल 15.5 मिलियन यूनिट्स बेचे गए हैं और फोन की शुरूआती कीमत 99,900 रुपये है। वहीं Samsung Galaxy J2 Core के 1 करोड़ 52 लाख यूनिट्स बेचे गए और इसे 10वां स्थान दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 6,190 रुपये रखी गयी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2T3ZyDN

कोई टिप्पणी नहीं