Breaking News

दिल्ली हिंसा के बीच पेट्रोल-डीजल को लेकर आई चौंकाने वाली खबर, जल्दी से फुल करवा लें टंकी


दिल्ली हिंसा के बीच पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर चौंकाने वाली खबर आई है। ऐसे में अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवा लें तो फायदे में रहेंगे। क्योंकि तीन दिनों के बाद आज यानी गुरुवार को तेल की कीमत में कमी आई है। आज आपको एक लीटर पेट्रोल और डीजल के लिए बुधवार के मुकाबले कम पैसे चुकाने होंगे। इससे पहले तीन दिनों से इसमें कोई बदलाव नहीं आया था। यह गिरावट ब्रेंट क्रूड ऑयल के भाव में कमी की वजह से आई है। क्रूड ऑयल के भाव में चीन के बाहर कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी के चलते लगातार पांचवें दिन गिरावट देखी गई है।आज दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत पांच पैसे कम हुई है। वहीं चेन्नई में यह चार पैसे सस्ता हुआ है। इसके बाद इसकी कीमत क्रमश: 71.96, 74.60, 77.62 और 74.77 रुपये है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव पिछले पांच महीनों के न्यूनतम स्तर पर आ गया है। वहीं डीजल की बात करें, तो दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में एक लीटर डीजल के लिए आज ग्राहकों को पांच पैसे कम चुकाने होंगे। वहीं चेन्नई में इसमें चार पैसे की कमी आई है। इसके बाद इसका दाम क्रमश: 64.65, 66.97, 67.75 और 68.28 रुपये प्रति लीटर हो गया है। बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बादल इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Tjhj0F

कोई टिप्पणी नहीं