Breaking News

सावधान! अब कुत्तों में भी फैल चुका है कोरोना वायरस, हो चुकी है 2900 से ज्यादा मौतें


अब कोरोनो वायरस कुत्तों में भी फैल चुका है जिसकी वजह से 2,900 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। खबर है कि पालतू कुत्तों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। इसके बाद उन्हें पशु केंद्र में अलग-थलग रखा जा रहा है। फिलहाल कुत्तों में यह वायरस हॉन्ग कॉन्ग में देखने को मिला है जिसका खतरा अन्य देशों में फैलने का बना हुआ है।यहां के कृषि, मत्स्य एवं संरक्षण विभाग ने कहा है कि एक कुत्ता वायरस से प्रभावित 60 वर्षीय महिला का है और उसमें कोई संबंधित लक्षण नहीं देखे गए। एक प्रवक्ता ने कहा, लेकिन नाक के और मुंह के नमूनों में कोविड-19 वायरस की हल्की पुष्टि हुई है। उन्होंने यह नहीं बताया कि पहली ही बार में जानवर की जांच आखिर क्यों की गई। उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह का यह पहला मामला है। इस कुत्ते को बुधवार को उसकी मालकिन में संक्रमण का पता चलने के बाद घर से ले जाया गया और अस्पताल के अलग वार्ड में रख दिया गया।विभाग ने कहा कि इसकी करीब से जांच की जाएगी और उसमें वायरस है या नहीं इसकी पुष्टि के लिए और जांच की जाएगी। कुत्ते को तब तक इस केंद्र में रखा जाएगा जब तक कि उसके नमूनों की जांच निगेटिव नहीं आती। खास बात यह है कि वैज्ञानिकों ने इंसानों से इस वायरस के जानवरों में फैलने की बात से इनकार किया था।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/399KYAj

कोई टिप्पणी नहीं