Breaking News

मोदी सरकार के आर्थिक सर्वे से लगा बड़ा झटका, मार्केट के हाल जानकर रह जाएंगे हैरान


मोदी सरकार द्वारा बजट 2020 पेश करने से पहले आर्थिक सर्वे को लेकर बाजार में जबरदस्त रौनक है जिस वजह से सेंसेक्‍स 41,100 अंक के पार पहुंच गया है। आपको बता दें कि देश का आम बजट 2020 कल यानी शनिवार 1 फरवरी को पेश किया जा रहा है। इससे पहले 31 जनवरी यानी आज वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में आर्थिक सर्वे पेश करने जा रही है। देश में आर्थिक सुस्‍ती को देखते हुए ये आर्थिक सर्वे काफी अहम माना जा रहा है।इन हालातों में भारतीय शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 150 अंक से अधिक मजबूत हुआ तो वहीं निफ्टी में 40 अंक तक की बढ़त दर्ज की गई। सुबह सेंसेक्‍स 41,090 अंक के स्‍तर पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया। वहीं, निफ्टी 12,070 अंक के स्‍तर को पार कर गया।आपको बता दें कि बजट हफ्ते में शेयर बाजार में निराशा का माहौल है। गुरुवार को सेंसेक्स करीब 285 अंकों की गिरावट के साथ 40,913.82 के स्तर पर रहा तो वहीं, निफ्टी भी 94 अंक टूटकर 12,035.80 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, बुधवार को सेंसेक्स 231.80 अंकों की तेजी के साथ 41,198.66 पर और निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 12,129.50 पर बंद हुआ। वहीं सप्‍ताह के शुरुआती दो कारोबारी दिन- सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्‍स 645 अंक तक लुढ़का था। वहीं निफ्टी में करीब 194 अंक तक की गिरावट आई।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2S5Kbsx

कोई टिप्पणी नहीं