Breaking News

बजट पर अंग्रेजों की बनाई ये परंपरा निभा रही है मोदी सरकार, 1860 से अब तक कोई नहीं तोड़ पाया


भारत की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपना बजट पेश करने जा रही हैं। इससे पहले वो देश का आर्थिक सर्वेक्षण पेश कर रही है। 5 जुलाई को उन्होने अपना पहला बजट पेश किया था लेकिन जिस वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब बजट पेश करने पहुंची उस वक्त उनके हाथ के लाल थैले ने सभी का ध्यान खींचा। आपको बता दें कि ये पहली बार था जब वित्तमंत्री कपड़े के थैले के साथ बजट पेश करने के लिए पहुंची ।आपको बता दें कपड़े का बैग भले ही नया था लेकिन हमारे देश में लाल रंग और बजट का गहरा नाता है। इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि बजट वाले चमड़े के बैग का रंग भी लाल ही होता था। आपको मालूम हो कि वित्त मंत्री के हाथों में चमड़े के बैग ये बताने के लिए काफी होता था कि आज बजट पेश हो रहा है।जुलाई में वित्त मंत्री से जब पत्रकारों ने उनसे लाल रंग के कपड़े के थैले को इस्तेमाल करने का कारण पूछा तो उनका कहना था कि भारत के किसी भी हिस्से में जाइए, वहां बही-खाते को लाल रंग के कपड़े में रखने की परंपरा है। दक्षिण भारत में लक्ष्मी पूजा के दौरान इसी तरह से हिसाब-किताब की कॉपी लाल रंग के कपड़े में लपेटकर रखी जाती है। गुजरात और महाराष्ट्र में दिवाली पूजा के अगले दिन और असम में बिहू के वक्त ऐसा ही किया जाता है। ये हमारी परंपरा है। ब्रीफकेस में बजट ले जाना हमारी परंपरा नहीं है। कागज़ों को गिरने से बचाने के लिए उन्हें लाल कपड़े में भी बांधा जा सकता है। इसलिए मैंने सोचा कि बजट को लाल रंग के कपड़े में ले जाया जाए।भले ही वित्तमंत्री ने लाल बेग के पीछे कोई भी कारण दिया हो लेकिन सच तो ये है कि ये परंपरा अंग्रेजो के जमाने से चली आ रही है और ब्रिटिश काल के कई कानूनों को खत्म करने वाली मोदी सरकार दूसरे कार्यकाल में भी इस परंपरा को तोड़ने में नाकाम रही है।1860 में ब्रिटेन के चांसलर ग्लैडस्टोन ने लकड़ी के बक्से पर लाल रंग का चमड़ा मढ़वा दिया। इस बक्से पर उन्होंने महारानी विक्टोरिया का मोनोग्राम भी लगवा दिया। बाद के दिनों में इस बैग में कई तरह के बदलाव आते गए। वित्त मंत्रियों ने अपने हिसाब से इसमें कई बदलाव किए लेकिन लाल रंग सभी का पसंदीदा रंग बना रहा। बाद में इस लाल रंग को ही बजट के बैग के लिए फिक्स कर दिया गया।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/31c4zfV

कोई टिप्पणी नहीं