Breaking News

सरकार ने जारी किया नोट पहचानने वाला मोबाइल एप, यहां करें डाउनलोड


भारत सरकार ने नए साल की शुरुआत के साथ ही देश के लोगों को कई तोहफे दिए हैं। इनमें एक यह भी है कि सरकारी स्तर पर नोट पहचानने वाला मोबाइल एप जारी किया गया है। इस एप को आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर किसी भी नोट की पहचान कर सकते हैं।इसी के साथ ही सरकार ने केबल टीवी पर नई टैरिफ लिस्ट जारी की है जिसके अनुसार 1 मार्च से यूजर 130 रुपये में 100 के बजाय 200 फ्री चैनल चुन सकेंगे। बुके में चैनल की कीमत 12 रुपये से ज्यादा नहीं होगी। सरकार ने एक देश-एक राशन स्कीम भी देश के 12 राज्यों में लागू कर दी है। इन प्रदेशों में मध्य प्रदेश, गोवा, झारखंड और त्रिपुरा भी शामिल है।सरकार ने इस नोट पहचानने वाले मोबाइल एप को RBI के तहत मोबाइल एडेड नोट आइडेंटिफायर यानी MANI नाम से जारी किया है। इस एप के जरिए आंखों से कमजोर लोग करंसी नोट आसानी पहचान सकते हैं।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2QjTSEp

कोई टिप्पणी नहीं