Breaking News

नए साल पर मिला किसानों को तोहफा! आज बांटे जाएंगे 12000 करोड़ रुपये


केंद्र सरकार नए साल पर किसानों को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है। 2 जनवरी को मोदी सरकार की फ्लैगशिप योजना के तहत करोड़ों किसानों को इस योजना का फायदा मिलेगा। एक रिपोर्ट ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि कर्नाटक के तुमकुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 करोड़ किसानों के लिए 12,000 करोड़ की रकम जारी करेंगे। सूत्रों ने बताया कि किसानों को दिसंबर महीने की 2,000 रुपये की किश्त नहीं मिली है। सरकार की योजना किसानों को नए साल पर एक साथ ही पूरी रकम देने की है।इस वित्त वर्ष की यह आखिरी किश्त होगी। इस किश्त में 6.5 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। इतने किसानों का डेटा उनके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट के साथ वेरिफाई कर लिया गया है। सरकार की इस योजना में 14 करोड़ किसानों को फायदा मिलने का अनुमान है। केंद्र सरकार 29 दिसंबर तक लगभग 9.2 करोड़ किसानों का डेटा इकट्ठा कर चुकी है।इस योजना के शुरू होने के बाद से 30 नवंबर, 2019 तक केंद्र सरकार 35,955.66 करोड़ रुपये की रकम पहली किश्त 7.62 करोड़ किसानों, दूसरी किश्त 6.5 करोड़ और तीसरी किश्त 3.86 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर चुकी है। अकेले FY19 में सरकार ने 6,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं।बता दें कि पीयूष गोयल ने अपने वित्त मंत्री के कार्यकाल के दौरान अपने अंतरिम बजट में इस डायरेक्ट-बेनेफिट ट्रांसफर स्कीम का ऐलान किया था। इस योजना में 12 करोड़ छोटे और मार्जिनल किसानों (जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन हो), उन्हें तीन किश्तों में 2000-2000 करके साल भर में 6000 रुपये की रकम देने की योजना थी। हालांकि, इस साल दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद सरकार ने इसमें हर किसान को स्कीम का फायदा देने का फैसला किया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/37ncPeO

कोई टिप्पणी नहीं