Breaking News

तुरंत बदल लें, अब इन मोबाइल फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp


31 दिसंबर 2019 से कुछ स्मार्टफोन्स में WhatsApp काम नहीं करेगा। इस बारे में कंपनी पहले ही ऐलान कर दिया। ऐसे में यदि आप भी इन पुराना स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो उसें तुरंत बदल लें। फेसबुक की कंपनी WhatsApp ने FAQ पेज अपडेट करके इसमें उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताया जिनमें वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं दिया जाएगा। इनमें Android, iOS और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स हैं।इन एंड्रॉयड फोन्स में हुआ बंदAndroid 2.3.7 वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स या इससे नीचे के वर्जन वाले फोन में व्हाट्सएप का सपोर्ट बंद किया जा रहा है। अगले साल यानी 2020 से यूजर्स इममें व्हाट्सएप नहीं चलेगा। इन फोन्स में यूजर व्हाट्सएप अकाउंट भी नहीं बना सकते।इन विंडोज फोन्स में हुआ बंदWindows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन से 31 दिसंबर 2019 से व्हाट्सएप सपोर्ट खत्म किया जा रहा हळै। माइक्रोसॉफ्ट ने खुद अपने Windows 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट बंद कर दिया है।- Windows ऑपरेटिंग सिस्टम वाले सभी स्मार्टफोन्स-iOS 8 या इससे नीचे के वर्जन वाले आईफओन या आईपैड- Android version 2.3.7 या इससे नीचे के वर्जनअगर आपके पास इन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स हैं तो इनका ओएस अपडेट कर लें। यदि फोन बदल रहे हैं तो गूगल ड्राइव पर व्हाट्सएप चैट्स का बैकअप लें। अगर चाहें तो आप हर चैट्स में जा कर एक्स्पोर्ट करके डाटा को अपने जीमेल अकाउंट में सेव कर सकते हैं।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39yJHDs

कोई टिप्पणी नहीं