Breaking News

Vivo Z1 Pro और Vivo Z1x के दाम में एक बार फिर कटौती, जानिए नई कीमत

नई दिल्ली: Flipkart Sale में vivo z1 pro को 12,990 रुपये की शुरुआती कीमत में बेचा जा रहा है, जिसमें यूजर्स को 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। फोन के 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 13,990 रुपये में और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 15,990 रुपये में हो रही है। इसके अलावा 16,990 रुपये की शुरुआती कीमत वाले Vivo Z1x को 15,990 रुपये में बेचा जा रहा है, जिसमें ग्राहक को 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। इसके अलावा 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,990 रुपये में और 4 जीबी रैम व128 जीबी स्टोरेज को 15,990 में खरीद सकते हैं।

Vivo Z1 Pro स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.53 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रिजॉल्यूशन पिक्सल है और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए डेडिकेटिड गेमिंग मोड दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का इन-डिस्प्ले कैमरा है। वहीं रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला 8 मेगापिक्सल, दूसरा 16 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन शोनिक ब्लैक और शोनिक ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Vivo Z1x स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो वाटरनॉच के साथ है। Vivo Z1x एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है और इसमें स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है। पावर के लिए Vivo Z1x में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गयी है जिसमें 22.5 वॉट वीवो फ्लैश चार्ज तकनीक का इस्तेमाल है। वीवो जेड1एक्स में तीन रियर कैमरे हैं। पहला f/1.79 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल है जो Sony IMX582 सेंसर के साथ है। इसके अलावा दूसरा और तीसरा 8+2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम स्लॉट, Bluetooth, Wi-Fi और GPS दिया गया है। फोन Phantom Purple and Fusion Blue कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/36bzV83

कोई टिप्पणी नहीं