Breaking News

CAA, NRC और कश्मीर पर पाकिस्तान के साथ खड़े इस मुस्लिम देश ने भारत के लिए कर दिया ऐसा ऐलान


CAA, एनआरसी और कश्मीर पर पाकिस्तान का साथ दे चुके मुस्लिम देश मलेशिया भारत को लेकर बडा कदम उठाया है। यह देश भारत के तमाम आंतरिक मुद्दों में दखल देकर भारत को नाराज कर चुका है और अब भारतीयों के लिए एक ऐलान किया है। मलेशिया ने भारतीयों को वीजा फ्री एंट्री देने की घोषणा की है यानी अगले साल से मलेशिया घूमने के लिए भारतीय पर्यटकों को वीजा की जरूरत नहीं होगी। भारत के अलावा चीन के पर्यटकों को भी ये छूट हासिल होगी।मलेशिया ने ऐलान किया है कि 2020 में भारतीय 15 दिनों तक बिना वीजा के रह सकते हैं। मलेशिया घूमने के लिए अब भारतीयों पर्यटकों को सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल रजिस्ट्रेशन ऐंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम का यूज करना होगा। हालांकि उनको इस देश में ऑथराइज्ड एयरपोर्ट या एंट्री प्वॉइंट्स से ही एंट्री और एग्जिट करना होगा।आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मलेशिया ने अपने कई बयानों से भारत को नाराज कर दिया था। भारत सरकार द्वारा नागरिकता कानून लाने पर मलेशिया के प्रधानमंत्री डॉ. महातिर मोहम्मद के बयान को लेकर मलेशिया के उच्चायुक्त को समन किया था। महातिर ने नागरिकता कानून पर अफसोस जताया था और कहा था कि यह मुस्लिमों के खिलाफ है।हालांकि मलेशिया के विदेश मंत्री दातुक सैफुद्दीन अब्दुल्ला ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया थी। उन्होंने कहा, मलेशिया के शीर्ष दूत को बुलाने को मैं बिल्कुल सामान्य मानता हूं। जब एक देश किसी घटना या बयान को लेकर असंतुष्ट होता है तो वह उस पर स्पष्टीकरण लेता है और हमारे उच्चायुक्त दातुक हिदायत अब्दुल हामिद ने इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट किया है।मलेशिया के विदेश मंत्री ने म्यांमार का उदाहरण देते हुए कहा, रोहिंग्या समुदाय को लेकर हमारे बीच मतभेद होने के बावजूद म्यांमार के साथ मलेशिया के अच्छे रिश्ते हैं। म्यांमार में हमारा कारोबारी समुदाय बिल्कुल सामान्य तौर पर काम कर रहा है। हालांकि मलेशियाई पीएम महातिर मोहम्मद ने कहा था कि भारत ने सैन्य बल प्रयोग के जरिए कश्मीर पर कब्जा कर रखा है और दुनिया को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/39osEDZ

कोई टिप्पणी नहीं