प्याज की कीमतों पर चौंकाने वाला खुलासा, अभी और बढ़ेंगे भाव, जानिए कितने रूपए किलो तक जाएंगे

प्याज की कीमतों को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अभी प्याज की कीमत 130 रूपए प्रति किलो तक पहुंच गए है, लेकिन अब प्याज और अधिक रूलाने वाला है। जी हां, प्याज की कीमतें अभी और बढ़ेंगी और इसके पीछे का कारण पिछले वर्ष के मुकाबले प्याज की उपलब्धता 50 प्रतिशत तक कम रहने, पहले का स्टॉक खत्म होने, नई फसल को बेमौसम बारिश से नुकसान होने और इसकी आवक में देरी के चलते महाराष्ट्र में हर रोज प्याज का भाव नई ऊंचाई छू रहा है।प्याज की कीमत कुछ बाजारों में 130 रुपये प्रति किलो तक चली गई है। सरकारी अधिकारियों और व्यापारियों के मुताबिक जनवरी तक प्याज की कीमतों से राहत नहीं मिलेगी। वहीं, प्याज की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार के मार्केटिंग डिपार्टमेंट ने हालात सुधरने तक ऐग्रिकल्चरल प्रड्यूस मार्केटिंग कमिटीज (APMC) की सरकारी और सार्वजनिक छुट्टियां रद्द कर दी हैं। महाराष्ट्र ऐग्रिकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड (MSAMB) के अनुसार महाराष्ट्र में अक्टूबर और नवंबर में प्याज की आवक पिछले साल के समान महीनों के मुकाबले 50 प्रतिशत तक कम थी। खरीफ सीजन की लाल प्याज की आवक शुरू हो गई है। हालांकि, इसकी बुआई में देरी और रकबा घटने से आवक की मात्रा कम है। महाराष्ट्र में नवंबर के दौरान बाजार में प्याज की आवक पिछले पांच वर्षों में सबसे कम रही है। यहां अक्टूबर 2019 में प्याज की आवक 25 लाख क्विंटल थी, जो अक्टूबर 2018 के दौरान 51 लाख क्विंटल थी। पिछले साल नवंबर के दौरान मार्केट में 41.3 लाख क्विंटल प्याज आई थी, जबकि इस साल नवंबर में यह घटकर 24.5 लाख क्विंटल पर आ गई। कृषि विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में खरीफ प्याज का बुआई क्षेत्रफल पिछले साल के 97,000 हेक्टेयर से घटकर 43,000 हेक्टेयर पर आ गया था। हालांकि केंद्र सरकार भले ही टर्की और मिस्र से प्याज मंगवा रही है लेकिन कई वजहों से प्राइवेट इंपोर्ट की राह आसान नहीं। ऐसे में जनवरी तक ही प्याज की कीमतों को लेकर कुछ राहत मिल सकती है।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rc18bw
कोई टिप्पणी नहीं