Breaking News

सावधान! धोखेबाजों के निशाने पर है आपकी न्यू इयर पार्टी, ऐसे उड़ा सकते हैं अकाउंट से पैसा


न्यू इयर पार्टी करने वाले लोग धोखेबाजों के निशाने हैं और वो एक ही झटके में अकाउंट से उनका पैसा उड़ा सकते हैं। देशभर में करोड़ो यूजर्स नए साल को अपने-अपने तरीके से वेल्कम करते हैं जिनमें से कुछ लोग पार्टी करने भी जाते हैं। हालांकि नए साल का जश्न मनाने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन इस दौरान होने वाले फ्रॉड्स से खुद को बचा रखें। क्योंकि नए साल पर होने वाले फ्रॉड्स के मामले होने की आशंकाए हैं। इसमें न्यू इयर पार्टी के लिए सस्ते टिकट, फर्जी डाइनिंग ऑफर और ट्रैवल टिकट जैसे कई फ्रॉड भी शामिल हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि न्यू इयर पार्टी के दौरान आपको धोखेबाज कैसे निशाना बना सकते हैं।न्यू इयर पार्टी के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराते समय यह जरूर पक्का करें लें वो बुकिंग वेबसाइट ऑफिशल या नहीं। क्योंकि कुछ यूजर्स अडवांस में सस्ते दाम में बुकिंग कराते, लेकिन जब वो पार्टी के वेन्यू पर पहुंचते हैं, तो उन्हें मायूस होना पड़ता है।नए साल की पार्टी के दौरान क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्किमिंग का खतरा काफी बढ़ जाता है। पार्टी करते समय अपना कार्ड सर्वर को न दें। ऐसा करने पर वे बड़ी चालाकी से कार्ड के डीटेल्स चुरा सकते हैं। इसके अलावा जहां पार्टी कर रहे हैं वहां आसपास मौजूद एटीएम को यूज करने से पहले उसे ठीक से चेक कर लें कि कहीं उसमें कोई स्किमिंग डिवाइस तो नहीं लगी हुई है। यदि आपको किसी बड़े होटल में 500 या 1000 रुपये के दाम में अनलिमिटेड वाइन और डाइन ऑपर किया जा रहा है, तो उसपर विश्वास न करें। क्योंकि कोई बड़ा या 5 स्टार होटल इतनी कम कीमत में ये ऑफर नहीं दे सकता। ऐसे में ऐसी बुकिंग ऑफिशल वेबसाइट या खुद होटल जाकर करें। यूपीआई या क्यूआर कोड से बिल पेमेंट या किसी जगह को बुक करते वक्त सर्विस प्रोवाइडर द्वारा रिक्वेस्ट किए गए अमाउंट को जरूर चेक करें।फर्जी पार्टी और होटल बुकिंग की तरह नए साल पर उन वेबसाइट्स की संख्या भी काफी बढ़ जाती है जो सस्ते और फेक फ्लाइट टिकट से साथ लुभावने वेकेशन ऑफर करते हैं। ऐसे में किसी अनजान वेबसाइट से टिकट बुक नहीं कराएं।न्यू इयर पार्टी के दौरान जोमैटो या स्विगी जैसे किसी फूड डिलिवरी एप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। इसके लिए आप एप में दिए गए चैटिंग फीचर का ही इस्तेमाल करें।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZAfTBu

कोई टिप्पणी नहीं