Breaking News

भूटिया-लेपचा नववर्ष उत्सव मना रहा है सिक्किम, जानिए क्यों है खास


सिक्किम में भूटिया-लेपचा नववर्ष उत्सव जोर-शोर तथा पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। यह उत्सव सिक्किम के महत्वपूर्ण और खूबसूरत उत्सवों में से एक है। इस उत्सव को उत्सवों का उत्सव भी कहतें हैं क्योंकि यह वर्ष के अंत में फसल कटाई पूरे होने के अवसर पर आता है। इस दौरान पूरे राज्य में सात दिनों तक सार्वजनिक छुट्टी रहती है और सभी सरकारी कार्यालय बंद रहते हैं। सिक्किम के भूटिया और लेपचा लोग इस दौरान रेशम के पारंपरिक पोशाक पहनते हैं। ये लोग इस उत्सव को बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाते हैं क्योंकि पौराणिक कथाओं के अनुसार इस दौरान लासो पुनो नाम का एक दानव मारा गया था। राज्य के कुछ क्षेत्रों में इस समय कड़ाके की ठंड में बर्फबारी हो रही है जिसके कारण इन जगहों पर रहने वाले लेपचा और भूटिया अपने-अपने घरों में गाकर और नाचकर यह उत्सव मना रहे हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2SIUx3s

कोई टिप्पणी नहीं