खुशखबरी! जल्द बेहद सस्ता होने वाला है सोना-चांदी, इतनी रह जाएंगी कीमतें

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है कि जल्द ही इनकी कीमतें काफी कम होने वाली हैं। इसके पीछे की वजह अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर है। इसकी वजह से सोने के दाम में गिरावट देखी जा रही है। ।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हॉन्गकॉन्ग के साथ कांग्रेस विधान करार पर हस्ताक्षर किए हैं। बावजूद इसके कि चीन इसका विरोध कर रहा था ट्रंप ने यह समझौता हॉन्गकॉन्ग के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में किया है। माना जा रहा है कि इस डील के जरिए ट्रंप हानिकारक ट्रेड वॉर को खत्म करना चाहते हैं।कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली की वजह से सोने की कीमत में गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत पर नजर डाले को सोमवार को यहां 10 ग्राम सोने के भाव 161 रुपए गिर गया तो वहीं चांदी की कीमत में 425 रुपए की गिरावट आई। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 38,718 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,456 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि एक किलोग्राम चांदी की कीमत 46,155 रुपए से गिरकर 45,730 रुपए पर पहुंच गई। इससे पहले सोने के दाम में पिछले दिनों रिकॉर्ड 2000 रुपए से अधिक की कमी देखने को मिली थी।मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी आई और 80 रुपए चढ़कर सोना 38789 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमत में जहां तेजी आई वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 80 रुपए चढ़कर 38789 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि सोमवार को दिल्ली में सोना 38,709 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34Nz1xX
कोई टिप्पणी नहीं