Breaking News

पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर खुशखबरी! आज का भाव जानकर रह जाएंगे हैरान


पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर खुशखबरी है। लगातार दूसरे दिन यानी आज भी इनकी कीमतों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं हुई है। बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर हैं। हालांकि इससे पहले सोमवार को पेट्रोल की कीमत में बढ़त दिखाई दी थी।इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 74.91 रुपये, 77.61 रुपये, 80.59 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर हैं। इन्हीं चारों महानगरों में डीजल की कीमतें क्रमश: 65.78 रुपये, 68.19 रुपये, 69.00 रुपये और 69.53 रुपये प्रति लीटर हैं।आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल की कीमत रोज घटती-बढ़ती रहती है। पेट्रोल-डीजल की नई कीमत रोज सुबह 6 बजे से लागू हो जाती है। इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है।अब आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत घर बैठे ही 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भी पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको RSP<�स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2DFgCHA

कोई टिप्पणी नहीं