Breaking News

मोबाइल फोन यूजर्स को बड़ा झटका! 42% तक महंगे हुए प्लान, अब इतने का होगा रिचार्ज


दिसंबर महीने के पहले दिन ही मोबाइल फोन यूजर्स को तकड़ा झटका लगा है क्योंकि अब टैरिफ प्लान्स 42% फीसदी तक महंगे हो गए हैं। इसकी घोषणा Vodafone-Idea ने कर दी है। ये नए और महंगे प्लान 3 दिसंबर से लागू हो रहे हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने कहा था कि वो अपने बिजनेस में हो रहे नुकसान के कारण अपने टैरिफ रेट्स बढ़ाएगी। अब टैरिफ बढ़ने के बाद वोडाफोन-आइडिया का सबसे सस्ता प्रीपेड रिचार्ज प्लान 19 रुपये का हो गया है। इसके साथ ही कंपनी ने अब दूसरे नेटवर्क्स पर की जाने वाली कॉल्स के लिए FUP लिमिट सेट कर दी है। नए प्लान में अब वोडाफोन के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाले दो, 84 दिन की वैलिडिटी वाले तीन, 28 दिन की वैलिडिटी वाले 4 प्लान के अलावा दो कॉम्बो प्लान शामिल हुए हैं। इन प्लान्स को डेटा, टॉक टाइम और रेट कटर बेनिफिट के साथ दिया गया है। इसके साथ ही 4 फर्स्ट रिचार्ज प्लान भी ऑफर भी दिया जा रहा है जिसमें 19 रुपये का अनलिमिटेड सैशे पैक है।बताया जा रहा है कि वोडाफोन ने अपने ऑल राउंडर पैक्स को अब खत्म कर दिया है। इसकी जगह अब यूजर्स को 49 रुपये और 79 रुपये के दो कॉम्बो वाउचर दिए जा रहे हैं। इन दोनों कॉम्बो वाउचर ऑलराउंडर प्लान में मिलने वाले सभी बेनिफिट्स दिए गए हैं। 49 रुपये के प्लान में 38 रुपये का टॉक टाइम, 100MB डेटा दिया जा रहा है। वॉयस कॉल के लिए यह कंपनी अब प्रति सेकंड 2.5 पैसे वसूलेगी। इसके अलावा 79 रुपये वाले कॉम्बो वाउचर में 200MB डेटा के साथ 64 रुपये का टॉक टाइम दिया जा रहा है। इस प्लान में कॉलिंग के लिए प्रति सेकंड 1 पैसा वसूलेगी। इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिन की है।इसके अलावा वोडाफोन-आइडिया यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी वाले चार अनलिमिटेड पैक भी जारी किए गए हैं। इनमें 149 रुपये, 249 रुपये, 299 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। 149 रुपये वाले प्लान में 2जीबी डेटा के साथ 300 एसएमएस और वोडाफोन नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है।249 रुपये वाले अनलिमिटेड प्लान में अनलिमिटेड ऑन-नेट (वोडाफोन-आइडिया नेटवर्क) के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 एसएमएस के साथ डेली 1.5जीबी डेटा मिलता है। दूसरी तरफ, 299 रुपये वाले प्लान में रोज 2जीबी डेटा और 399 रुपये वाले प्लान में 3जीबी डेली डेटा मिलेगा।वोडाफोन-आइडिया अब 84 दिन की वैलिडिटी वाले 3 प्लान दे रही है। इनमें 379 रुपये, 599 रुपये और 699 रुपये के प्लान शामिल हैं। 399 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी पीरियड के लिए 6जीबी डेटा दिया जा रहा है। प्लान अनलिमिटेड ऑन-नेट वॉइस कॉलिंग और 1000 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं।इनके अलावा 599 और 699 रुपये प्लान में डेली डेटा बेनिफिट दिया गया है। 599 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5जीबी और 699 रुपये वाले प्लान में डेली 2जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। दोनों प्लान अनलिमिटेड ऑन-नेट कॉलिंग डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ आते हैं। तीनों प्लान में यूजर्स को 3000 मिनट मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल वे दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए कर सकते हैं। बता दें कि 70 दिन की वैलिडिटी वाले सारे प्लान्स को कंपनी ने अब डिस्कंटिन्यू कर दिया है।वोडाफोन-आइडिया ने दो नए ऐनुअल पैक भी पेश किए हैं। इनमें 1,499 रुपये और 2,399 रुपये के प्लान हैं। इन दोनों प्लान्स में दूसरे नेटवर्क्स पर कॉल करने के लिए 12,000 मिनट मिलते हैं। जबकि, सेम नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट दिए गए हैं। इन दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 365 दिन है। 1,499 रुपये वाले प्लान में कुल 24जीबी डेटा के साथ एक साल के लिए 3600 फ्री एसएमएस मिलता है। वहीं, बात अगर 2,399 रुपये वाले प्लान की करें, तो इसमें रोज 1.5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला यह प्लान रोज 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करता है।कंपनी ऑन-नेट कॉलिंग की FUP (fair usage policy) लिमिट खत्म होने के बाद हर कॉल के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से चार्ज वसूल करेगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2L8z8fO

कोई टिप्पणी नहीं