हार्दिक पांड्या को टक्कर देगा 19 साल का खिलाड़ी, यहां जानिए कैसे

18 साल के दिव्यांश जोशी मिजोरम के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं। अंडर-19 टीम का हिस्सा बनने के बाद इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने दिलचस्प बयान दिया है। उन्होंन बताया है कि वह एक दिन टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या को कॉम्पटीशन देना चाहते हैं।दिल्ली में जन्में हैं दिव्यांशदिल्ली के जन्मे 18 वर्षीय दिव्यांश जोशी मिजोरम की टीम के लिए क्रिकेट खेलते हैं। उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए दिव्यांश को 2020 में जनवरी-फरवरी महीने में साउथ अफ्रीका में होने वाले अंडर-19 विश्व कप टीम में शामिल कर लिया गया है। इसी के साथ वह मिजोरम के पहले क्रिकेटर हैं जो टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करेंगे।अंडर-19 विश्व कप के लिए टीम इंडियाप्रियम गर्ग कप्तान, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रुव चंद जुरेल, शाश्वत रावत, दिव्यांश जोशी, शुभांग हेगड़े, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अथर्व अंकोलेकर, कुमार कुशाग्र विकेट कीपर, सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल।अब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360
from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34OirxZ
कोई टिप्पणी नहीं