Breaking News

World Aids Day: इस छोटे से राज्य में सबसे अधिक हैं AIDS मामले, नाम जानकर नहीं करेंगे यकीन


मिजोरम राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के मुताबिक मिजोरम में तेजी से एड्स के मामले बढ़ रहे हैं। हाल के दिनों में मिजोरम में प्रतिदिन एचआईवी एड्स के नौ नए मामले सामने आए हैं। इस वजह से मिजोरम इन दिनों सबसे ज्यादा एड्स के मरीजों वाला राज्य बन चुका है। मिजोरम के नाम दर्ज हो रहे इस अनोखे रिकॉर्ड ने राज्य सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। राज्य सरकार ने इस बीमारी पर अंकुश लगाने की दिशा में कई पहल शुरू की है।मिजोरम में तेजी से बढ़ रहे एड्स मरीजों की वजह से ये राज्य सुर्खियों में छाया है। इससे पहले इस राज्य की पहचान उच्च साक्षरता दर की वजह से होती थी। मिजोरम स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के आंकड़ों के अनुसार राज्य में एचआईवी की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या, कुल आबादी की 2.04 फीसद तक पहुंच गई है। मिजोरम के बाद 1.43 फीसद आबादी के साथ मणिपुर दूसरे और 1.15 फीसद आबादी के साथ नागालैंड तीसरे स्थान पर है।मिजोरम में एचआईवी की जांच के लिए सरकार द्वारा इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। मिजोरम स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की परियोजना निदेशक डा. लालथेंगलियानी के अनुसार ये सेंटर महीने में 25 दिन खुले रहते हैं। इन केंद्रों पर प्रतिदिन एचआईवी एड्स के नौ नए मरीज जांच कराने के लिए पहुंच रहे हैं। पूरे राज्य में इस तरह के 44 केंद्र स्थापित किए गए हैं। यहां मरीजों की निशुल्क जांच की जाती है।बता दें कि मिजोरम राज्य में एचआईवी पॉजिटिव का पहला मामला 1990 में सामने आया था। अब तक राज्य में एड्स के कुल 19,631 मामले सामने आ चुके हैं। इस घातक बिमारी की वजह से राज्य में अब तक दो हजार से ज्यादा एड्स मरीजों की मौत तक हो चुकी है।बांग्लादेश और म्यांमार की सीमा से सटे मिजोरम राज्य में तेजी से बढ़ रहे एड्स मरीजों की सबसे बड़ी वजह असुरक्षित यौन संबंध है। मिजोरम स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल एड्स मरीजों में से 66.08 फीसद मरीज असुरक्षित यौन संबंध की वजह से बढ़े हैं। इसके अलावा इंजेक्शन के जरिए नशे की लत की वजह से भी 28.16 फीसद मरीज एड्स की चपेट में आए हैं। जबकि 2.96 फीसद मामलों में मरीजों को ये बीमारी उनके माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर मिली है। होमोसेक्सुअल संबंधों या अन्य वजहों से एक फीसद एड्स मरीज इस रोग की चपेट में आए हैं। पूरे देश में एचआईवी की दर 0.2 फीसद है जबकि मिजोरम में ये दर 2.04 फीसद है। मिजोरम में तेजी से पांव पसार रहे एचआईवी रोग से लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार ने इसी साल एक विशेष जागरूकता अभियान की शुरूआत की है। अभियान की शुरूआत करते हुए मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा था कि राज्य की वर्तमान स्थिति बहुत गंभीर है। इस बीमारी की रोकथाम के लिए हमें मिलकर काम करना होगा। मालूम हो कि वर्ष 2011-12 में राज्य में एचआईवी फैलने की दर 4.8 फीसद थी, जो 2012-13 में घटकर 3.8 पहुंच गई थी। हालांकि इसके बाद इस बीमारी के फैलने की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। वर्ष 2017-18 में एचआईवी के फैलने की दर 7.5 फीसद तक पहुंच गई थी। मार्च 2019 में एचआईवी फैलने की ये दर 9.2 फीसद तक पहुंच गई है, जो कि पूरे देश में सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2OBykCd

कोई टिप्पणी नहीं