Breaking News

LIC लाया है ये खास पॉलिसी, खर्च करें सिर्फ 518 Rs और पाए 4 लाख से भी ज्यादा


एलआईसी की जीवन लाभ योजना एक ऐसी खास पॉलिसी है जो एक सीमित प्रीमियम भुगतान के साथ, नॉन-लिंक्ड लाभ योजना है। मृत्यु अथवा मैच्योरिटी पर यह योजना आपके परिवार या आपको सीमित रकम के रूप में सुरक्षा के साथ लाभ भी प्रदान करती है। इसके साथ ही नॉमिनी को या पॉलिसी धारक को सिंपल रिवेर्सनरी बोनस तथा फाइनल एडीशन बोनस का भुगतान किया जाता है। 518 रुपये खर्च कर पाएं 4.04 लाख रुपयेइस प्लान 8 से 59 साल के उम्र के बीच के लोग ही ले सकते हैं। इसमें मैच्योरिटी की उम्र 75 साल है, और आप 16 से 25 साल तक का पॉलिसी टर्म ले सकते हैं।इसमें आपको कम से कम दो लाख रुपए देने होंगे और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इस स्कीम के साथ भी एक्सिडेंटल डेथ और विकलांगता पर मिलने वाला मुआवजा शामिल है। आसान शब्दों में समझें तो अगर आप 25 साल तक 1,55,328 रुपये का प्रीमियम देते हैं। मतलब आप 25 साल तक हर महीने 518 रुपये खर्च करते हैं। पॉलिसी की मैच्योरिटी पर आपको बोनस के साथ करीब 4.04 लाख रुपये मिलेंगे।सीमित प्रीमियम भुगतान का अर्थ है, प्रीमियम भुगतान की अवधि का पॉलिसी अवधि या मैच्योरिटी अवधि से कम होना।पालिसी धारक द्वारा लक्ष्य के साथ योजना बनाने के लिए 16, 21, तथा 25 वर्ष की अवधि के साथ योजना उपलब्ध।एक ही समय पर सुरक्षा के साथ निश्चित रिटर्न की सुविधा उपलब्ध।तीन वर्ष तक प्रीमियम भरने के बाद, इस योजना में लोन की सुविधा उपलब्ध।दुर्घटना मृत्यु तथा दिव्यांगता लाभ राइडर के रूप में एड-ऑन राइडर्स उपलब्ध।भरे जानेवाले प्रीमियम पर आयकर की धारा 80C के तहत कर में छूट उपलब्ध। आयकर की धारा 10(10D) के तहत, मैच्योरिटी (परिपक्वता) राशि पर कर कर में छूट।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/34H11mZ

कोई टिप्पणी नहीं