Breaking News

जल्दी से खरीद लें सोना-चांदी! कीमतों में आ चुकी है भारी कमी, ये हैं ताजा भाव


सोना-चांदी में पैसा लगाने वालों के लिए यह शानदार समय है क्योंकि इस समय इनकी कीमतों में भारी गिरावट आ चुकी है। शादियों के सीजन में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए भी यह सही समय है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 110 रुपए लुढ़ककर 39,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 50 रुपए की गिरावट लेकर 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.28 डॉलर बढ़कर 1,456.15 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 2.40 डॉलर फिसलकर 1,456.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।मार्केट विश्लेषकों के अनुसार अमेरिका और चीन द्वारा व्यापार युद्ध को लेकर इस वर्ष के अंत तक प्रारंभिक समझौता करने की उम्मीद जताने से निवेशकों ने सुरक्षित निवेश से निकासी की है जिससे कीमती धातुओं पर दबाव दिख रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.02 डॉलर टूटकर 16.88 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।शादियों के सीजन के बावजूद स्थानीय बाजार में लगातार चौथे दिन लुढ़कता हुआ सोना स्टैंडर्ड 110 रुपए टूटकर 39,070 रुपए प्रति दस रह गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,900 रुपए प्रति दस ग्राम बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। चांदी हाजिर 50 रुपए की गिरावट के साथ 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 50 रुपए टूटकर 44,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।इस प्रकार हैं सोने और चांदी का भावसोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,070 रुपएसोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,900 रुपएचांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 45,500 रुपएचांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 44,100 रुपएसिक्का लिवाली प्रति इकाई : 910 रुपएसिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 920 रुपएगिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,200 रुपएअब हम twitter पर भी उपलब्ध हैं। ताजा एवं बेहतरीन खबरों के लिए Follow करें हमारा पेज : https://twitter.com/dailynews360

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Op1UdT

कोई टिप्पणी नहीं