Breaking News

1 दिसंबर से कॉल रेट में होने वाला है इजाफा, जल्दी करा लें ये Recharge, नहीं तो...


1 दिसंबर से एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया अपनी कॉल की दरें और डेटा महंगा करने जा रही हैं। यह खबर आते ही रिलायंस जियो की तरफ से बता दिया गया है कि वह भी अपनी कॉल और डेटा महंगा कर देगा। देश में इन 3 मोबाइल कंपनियों के करीब 90 फीसदी ग्राहक हैं। अगर आप समझदारी दिखाएं तो इन कंपनियों की तरफ से होने वाली महंगी कॉल और डाटा की दर का आप पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनियां अपनी दरें चाहे जितना महंगा कर दें, लेकिन आप से यह बढ़ी हुई दरें नहीं वसूल पाएंगी। शर्त यह है कि लोगों को यह काम तुरंत ही करना पड़ेगा, क्योंकि अगर एक बार इन मोबाइल कंपनियों ने अपनी दरें बढ़ा दीं तो आपको यह फायदा नहीं मिल पाएगा।देश में नियम है कि मोबाइल ग्राहक का जो प्लान चल रहा है कंपनियां उसके खत्म होने के पहले उसमें बदलाव नहीं कर सकती हैं। कंपनियां केवल नया प्लान ला सकती हैं, लेकिन यह ग्राहक के पास चल रहे पुराने प्लान से नहीं बदला जा सकता है। ऐसे में अगर इन मोबाइल कंपनियों के मोबाइल ग्राहक चाहते हैं कि उन पर आगे बढ़ने वाली कॉल दर और महंगे होते डाटा का असर न पड़े, तो इन ग्राहकों को अपना मोबाइल 1 साल के लिए रिचार्ज कराना होगा। अगर आपने कॉल रेट और डाटा का रेट बढ़ने के पहले ही अपना मोबाइल कनेक्शन 1 साल के लिए रिचार्ज प्लान से चालू करा लिया, तो आप पर 1 साल तक आप बढ़ी हुई दरें लागू नहीं होंगी।रिलायंस जियो के पास 1 साल का रिचार्ज प्लान है। कंपनी यह प्लान 1699 रुपये में देती है। इस प्लान के तहत रोज 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है। डाटा की यह लिमिट खत्म होने के बाद अनलिमिटेड डाटा स्पीड को कम करके 64 केबीपीएस कर दिया जाता है। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं। जहां तक कॉल की बात है तो यह अनलिमिटेड फ्री है। इसमें लोकल से लेकर रोमिंग तक शामिल हैं। वहीं कंपनी जियो एप का फ्री में फायदा देती है। इसके अलावा अगर बीच में आपका डाटा खत्म हो जाता है, तो आप को टॉपअप की सुविधा मिलती है। यानी 1699 रुपये देकर लोग पूरे एक साल तक अगर कंपनी अपनी दरें बढ़ाती है, तो उससे सुरक्षित रह सकते हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/33dK4yF

कोई टिप्पणी नहीं