Breaking News

ISL-6: बेंगलुरु पर भारी पड़ा कोरो का गोल, गोवा ने ड्रॉ पर रोका


फेरान कोरोमिनास के इंजरी टाइम में पेनल्टी पर किए गए गोल की मदद से एफसी गोवा ने सोमवार को यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने दूसरे मुकाबले में मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू एफसी को 1-1 की बराबरी पर रोक लिया। उदांता सिंह के 62वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरू ने बढ़त हासिल की थी और उसकी जीत लगभग पक्की नजर आ रही थी लेकिन आशिक कुरूनियन द्वारा 92वें मिनट में कोरो को पेनल्टी एरिया में गिराए जाने के बाद रेफरी ने बेंगलुरू के खिलाफ पेनल्टी दी और कोरो ने उसे गोल में बदलकर अपनी टीम को सीजन की पहली हार से बचा लिया। दोनों टीमों का यह दूसरा मुकाबला था। बेंगलुरू ने अपने घर में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ ड्रॉ खेला था जबकि गोवा ने अपने घर में दो बार के चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को 3-0 से हराया था। उसके खाते में अब चार अंक हो गए हैं जबकि बेंगलुरू के खाते में दो अंक ही है। गोवा के खिलाफ बेंगलुरू ने इससे पहले के तीनों मुकाबले जीते थे लेकिन इस बार उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2q29Nw4

कोई टिप्पणी नहीं