Breaking News

विजय हजारे ट्रॉफी: KCG को BCCI से मिली हरी झंडी


विजय हजारे ट्रॉफी के मैचों के लिए कसिगा क्रिकेट ग्राउंड (केसीजी) को बीसीसीआई की तरफ से हरी झंडी मिल गई है। ग्राउंड को लेकर चल रहा असमंजस आखिरकार खत्म हो गया और इसके खत्म होने के बाद देहरादून में होने वाले मैचों के वेन्यू को भी बदलना पड़ गया है।नए शेड्यूल के अनुसार अब केसीजी पर चार मैच कराए जाएंगे। साथ ही बारिश से रद्द हुए मैचों के दोबारा आयोजन कराने के बीसीसीआई के निर्देश के बाद भी मैचों के शेड्यूल में बड़ा परिवर्तन किया गया है। इसे लेकर सीएयू ने संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा के अनुसार संशोधित शेड्यूल की सूचना सभी टीमों को मेल से दे दी गई है।ये हैं तारीख, टीमें, स्थान में ये हुए बदलाव का विवरणः 1 अक्तूबर, उत्तराखंड बनाम मणिपुर, तनुष क्रिकेट एकेडमी, टीसीए 1 अक्तूबर, नगालैंड बनाम मेघालय, एसीए1 अक्तूबर, सिक्किम बनाम चंडीगढ़, आरजीआईसीएस 2 अक्तूबर, असम बनाम नगालैंड, टीसीए2 अक्तूबर, पुडुचेरी बनाम मिजोरम, आरजीआईसीएस2 अक्तूबर, अरुणाचल प्रदेश बनाम चंडीगढ़, एसीए4 अक्टूबर, असम बनाम चंडीगढ़, कसिगा स्कूल4 अक्तूबर, मिजोरम बनाम उत्तराखंड, एसीए4 अक्तूबर, पुडुचेरी बनाम नगालैंड, आरजीआईसीएस5 अक्तूबर मेघालय बनाम मणिपुर, एसीए5 अक्तूबर, अरुणाचल बनाम सिक्किम, आरजीआईसीएस7 अक्तूबर, असम बनाम मणिपुर, एसीए7 अक्तूबर, उत्तराखंड बनाम अरुणाचल प्रदेश, टीसीए7 अक्तूबर, पुडुचेरी बनाम चंडीगढ़, कसिगा स्कूल8 अक्तूबर, उत्तराखंड बनाम नागालैंड, आरजीआईसीएस8 अक्तूबर, पुडुचेरी बनाम सिक्किम, टीसीए8 अक्तूबर, मेघालय बनाम मिजोरम, एसीए10 अक्तूबर, असम बनाम सिक्किम, टीसीए10 अक्तूबर, पुडुचेरी बनाम अरुणाचल प्रदेश, एसीए10 अक्तूबर, मिजोरम बनाम चंडीगढ़, कसिगा स्कूल11 अक्तूबर, उत्तराखंड बनाम मेघालय, आरजीआईसीएस11 अक्तूबर, नगालैंड बनाम सिक्किमए, एसीए11 अक्तूबर, मणिपुर बनाम अरुणाचल प्रदेश, टीसीए13 अक्तूबर, असम बनाम अरुणाचल प्रदेश, टीसीए13 अक्तूबर, उत्तराखंड बनाम सिक्किम, कसिगा स्कूल13 अक्तूबर, मणिपुर बनाम मिजोरम, एसीए14 अक्तूबर, असम बनाम मेघालय, टीसीए14 अक्तूबर, पुडुचेरी बनाम मणिपुर, कसिगा स्कूल14 अक्तूबर, नगालैंड बनाम चंडीगढ़, एसीए16 अक्तूबर, नगालैंड बनाम अरुणाचल, एसीए16 अक्तूबर, मेघालय बनाम चंडीगढ़, कसिगा स्कूल17 अक्तूबर, असम बनाम पुडुचेरी, एसीए17 अक्तूबर, उत्तराखंड बनाम चंडीगढ़, आरजीआईसीएस17 अक्तूबर, नगालैंड बनाम मणिपुर, टीसीए

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2mXGQjJ

कोई टिप्पणी नहीं