Breaking News

महिला हॉकी: गुरजीत के गोल ने दिलाई भारत को शानदार जीत


डिफेंडर गुरजीत कौर द्वारा अखिरी मिनट में किए गए बेहतरीन गोल की बदौलत भारत ने यहां ग्रेट ब्रिटेन को 2-1 से मात दे दी। भारतीय टीम मुकाबले में एक गोल से पिछड़ रही थी, लेकिन वह वापसी करने में कामयाब रही और शानदार जीत दर्ज की।पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच का पहला क्वार्टर अधिक रोमांचक नहीं रहा और दोनों टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। दूसरा क्वार्टर भारतीय टीम के नाम रहा। मेहमान टीम ने गेंद पर बेहतरीन कंट्रोल दिखाया और उसे कई पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले। हालांकि, मैडी हिंच ने शानदार बचाव करते हुए ब्रिटेन को पिछडऩे नहीं दिया।भारत ने तीसरे क्वार्टर में भी बेहतरीन खेल दिखाया, लेकिन उसे मेजबान टीम के डिफेंस को भेदने में कामयाबी नहीं मिली। ब्रिटेन ने चौथे क्वार्टर की दमदार शुरुआत की और 46वें मिनट में एमिली डेफ्रोंड ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी।एक गोल से पिछडऩे के बाद बावजूद मेहमान टीम ने अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया और कुछ मिनट बाद ही शर्मिला देवी ने बेहतरीन गोल करते हुए भारत को बराबरी दिला दी। मैच में 48 सेकेंड बचे थे और भारत को पेनाल्टी कॉर्नर मिला। इस बार गुरजीत ने कोई गलती नहीं की और गेंद को गोल में डालकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2nYLONm

कोई टिप्पणी नहीं