Breaking News

स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने दिखाया कमाल, 7 ओवर में लिए 3 विकेट


यशपाल सिंह और इकबाल अब्दुल्ला ने आपस में सात विकेट साझा किए जिससे सिक्किम ने बारिश से प्रभावित विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय श्रृंखला के प्लेट ग्रुप में मणिपुर की पारी को 120 रन पर ही समेट दिया। बारिश के कारण प्लेट ग्रुप के तीनों मुकाबलों को रद्द करना पड़ा। सिक्किम और मणिपुर के मैच में शानदार गेंदबाजी देखने को मिली, जहां यशपाल ने 22 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं पहले मुंबई के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला ने तीन विकेट लिए। उन्होंने सात ओवर में चार मेडन और सिर्फ चार रन दिए। शुक्र अल्‍लाह काइस कारनामे के बाद उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा, शुक्र अल्‍लाह का। आपको बता दें कि अब्‍दुल्‍ला आईपीएल भी खेल चुके हैं और कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्‍थान रॉयल्‍स व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सदस्‍य रहे हैं। उन्‍होंने फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में 59 मैचों में 178 विकेट लिए हैं। साथ ही 80 लिस्‍ट ए मुकाबलों में उन्‍होंने 115 विकेट लिए हैं।बारिश ने बचाया सिक्किम कोजीत के लिए 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की शुरुआत भी बेहद खराब रही लेकिन बारिश ने उन्हें बचा लिया। राजकुमार रेक्स सिंह के पहले ओवर में ही टीम ने खाता खोले बिना दो विकेट गंवा दिए थे। पहला ओवर पूरा होते ही फिर से बारिश आ गई और फिर दोबारा मैच नहीं हो पाया। इतना ही नहीं सिंह के नाम एक पारी के सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। उन्‍होंने यह कमाल अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ किया गया। इसके बाद उन्‍हें इंडिया अंडर-19 टीम में भी चुना गया था।हो चुके हैं कई मैच रद्दइधर, बारिश के कारण उत्तराखंड और पुड्डुचेरी के अलावा मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के मैच भी पूरे नहीं हो पाए। सभी टीमों को दो-दो अंक से संतोष करना पड़ा। विजय हजारे ट्रॉफी में बारिश के चलते कई मैच रद्द हुए हैं जबकि कई पूरे नहीं हो पाए हैं। जयपुर को छोड़कर बेंगलुरु, वड़ोदरा व देहरादून में आधे से ज्‍यादा मैच खेले ही नहीं जा सके हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2obReVm

कोई टिप्पणी नहीं