Breaking News

Assam NRC Final List में 19 लाख लोग बाहर होकर विदेशी घोषित, जानिए अब क्या होगा


Assam NRC Final List जारी हो गई है। आज सुबह 10 बजे जारी हुई इस लिस्ट में 19 लाख लोग बाहर हो गए हैं यानी उनको विदेशी घोषित किया गया है। इस लिस्ट के इंतजार में पिछले काफी समय से लोगों की सांसें थमी हुई थी। असम NRC की अंतिम सूची आप nrcassam.nic.in पर क्लिक करके देख सकते हैं। इस हालांकि इस सूची से बाहर हुए लोगों को लेकर सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से कहा है कि एनआरसी से बाहर होने पर चिंतित होने की जरूरत नहीं है, शांति बनाए रखें। इससे पहले 31 अगस्त 2017 को एनआरसी का आंशिक ड्राफ्ट जारी किया गया था। इसके बाद 30 जुलाई 2018 को उसी चरण का पूर्ण ड्राफ्ट जारी किया गया था। इसमें राज्य के 3,29,91,384 आवेदनकर्ताओं में से 2,89,83,677 लोग सही पाए गए थे। इसके बाद 26 जून 2019 को एनआरसी का अतिरिक्त ड्राफ्ट जारी किया गया था जिसमें 1,02,462 लोग बाहर हो गए थे। इसके बाद अब 31 अगस्त 2019 को इसकी फाइनल लिस्ट जारी की गई है।Assam NRC Final List से बाहर होने पर करें ये उपाय—- 120 दिन के अंदर विदेशी ट्राइब्यूनल में अपील कर सकेंगे ऐसे लोग।- 1000 ट्राइब्यूनल बनाए जाएंगे ऐसे मामलों की सुनवाई के लिए।- 100 ट्राइब्यूनल तैयार, अन्य 200 सितंबर के पहले हफ्ते में तैयार होंगे।- ट्राइब्यूनल में केस हारने पर उच्च व उच्चतम न्यायालय में अपील का रास्ता।- सुनवाई के दौरान किसी को शरण केंद्रों में नहीं रखे जाने का आश्वासन।- राज्य सरकार इसमें लोगों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाएगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2LcBKJX

कोई टिप्पणी नहीं