Breaking News

48MP रियर कैमरे के साथ Meizu 16s Pro लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स

नई दिल्ली: Meizu 16s Pro को लॉन्च कर दिया है। मेज़ू 16एस प्रो को तीन वेरिएंट में पेश किया है। इसके 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (लगभग 27,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (लगभग 30,000 रुपये) और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,000 रुपये) रखी गयी है। इसमें ट्विलाइट फॉरेस्ट, ड्रीम यूनिकॉर्न, ब्लैक मिरर और व्हाइट स्टोरी वेरिएंट शामिल है। चीन में इसकी बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी।

Meizu 16s Pro में 6.2 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1,080 x 2,232 पिक्सल) है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.6:9 है। फोन एंड्रॉयड पाई पर आधारित फ्लाइम 8 पर चलता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 855 Plus प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी पढ़ें- कल Realme 5 की दूसरी सेल, खरीदने से पहले जानें ऑफर्स

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/ 1.7 के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है, दूसरा 20 मेगापिक्सल Sony IMX350 सेंसर और तीसरा एफ/2.6 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल Sony IMX481 सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए 3,600 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, एनएफसी, वाई-फाई 802.11 ए/ बी/ जी/ एन /एसी, डुअल-फ्रीक्वेंसी जीपीएस, ग्लोनॉस शामिल है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 151.9x73.4x7.65 मिलीमीटर और वज़न 166 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि यह फोन को केवल 0.15 सेकेंड में ही अनलॉक कर देता है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2NC5n96

कोई टिप्पणी नहीं