Breaking News

17 लाख रुपये है इस iPhone XS की कीमत, जानें क्या है खास

नई दिल्ली: आज कल महंगे से महंगा स्मार्टफोन रखना लोगों का स्टेटस मार्क कहलाता है। ऐसे में अधिकतर लोग किसी भी कंपनी का फ्लैगशिप फोन या आईफोन रखना पसंद करते हैं। लेकिन कई ऐसे भी यूजर्स हैं जो अपने आईफोन को कस्टमाइज भी करवाते हैं और प्रीमियम कस्टमर्स के लिए यह काम स्वीडन ( Sweden ) की कंपनी गोल्डेन कॉन्सेप्ट ( Golden Concept ) करती है। यह कंपनी लग्जरी डिजाइन वाले आईफोन्स और कवर बनाने के लिए जानी जाती है। अब इस कंपनी ने एक आईफोन डिजाइन किया है जिसकी कीमत 17 लाख रुपये है। आइए जानते हैं ऐसा क्या है इस आईफोन में कि इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: Vivo Z1 Pro आज होगा सेल के लिए उपलब्ध, Reliance Jio की तरफ से मिल रहा 6,000 रुपये का बेनिफिट

कंपनी ने नया Sugar Skull Edition आईफोन पेश किया है। इस एडिशन में iphone XS और iphone xs Max शामिल हैं। इसके डिजाइन की बात करें को आईफोन के बैक में क्रोकोडाइल लेदर दिया गया है। वहीं इसे लग्जरी लुक देने के लिए हाथों से की गई सोनी की खोपड़ी का डिजाइन दिया गया है। यह खोपड़ी का डिजाइन 110 ग्राम 18 कैरट गोल्ड से बना है और इस पर 137 हीरे जड़े हुए हैं। साथ ही नीचे की तरफ कंपनी का लोगो भी मिलेगा।

यह भी पढ़ें: Netflix ने भारत में लॉन्च किया अब तक का सबसे सस्ता गो मोबाइल प्लान, जानें कीमत

इस कस्टमाइज आईफोन को आप कंपनी की ऑनलाइन साइट से खरीद सकते हैं। यह आईफोन एडिशन एक साल की वारंटी के साथ आता है। साथ ही इस पर 30 दिनों की रिटर्न पॉलिसी भी मिलती है। सोने और हीरे से बने खोपड़ी की वजह से यह समान्य आईफोन की तुलना में ज्यादा भारी है। यह एक लग्जरी डिवाइस है जो प्रीमियम कस्टमर्स के लिए है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 7 और 7 Pro पर मिल रहा 2000 रुपये का डिस्काउंट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Og9oSt

कोई टिप्पणी नहीं