Breaking News

Suzuki Gixxer SF 250 को जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे ग्राहक, बेहद कम कीमत में मिलते हैं सुपरबाइक वाले फीचर्स

नई दिल्ली: अभी हाल ही में भारत में लॉन्च हुई सुजुकी जिक्सर एसएफ 250 ( suzuki Gixxer SF 250 ) को भारतीय ग्राहक जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं। इस बाइक को एक महीने में ही yamaha fz25 , Fazer और honda cbr 250r से काफी ज्यादा रिस्पॉन्स मिल रहा है। मंदी के बावजूद भी इस बाइक को खरीदने में लोग रुचि ले रहे हैं और इसके पीछे वजह इसका शानदार लुक्स और किफायती कीमत है।

सचिन तेंदुलकर ने चलाई 119 साल पुरानी कार, जानें क्या है इसकी खासियत

आपको बता दें कि Suzuki Gixxer SF 250 एक स्पोर्ट्स बाइक है और इसे युवाओं का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस बाइक में एलईडी हेडलाइट्स, क्लिपऑन हैंडलबार, स्प्लिट सीट्स और मल्टी-स्पोक 17-इंच अलॉय वील्ज हैं। इसके अलावा इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है। बाइक में डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, जो 150cc वाली जिक्सर की तरह दिखता है।

 

Suzuki Gixxer SF 250

जिक्सर एसएफ 250 के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन हैं। बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। इसका वजन 161 किलोग्राम है। इसकी फ्यूल टैंक कपैसिटी 12-लीटर है। यह बाइक दो कलर्स- मेटेलिक मैट प्लेटिनम सिल्वर और मेटेलिक मैट ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

इंजन

सुजुकी जिक्सर एसएफ में 249 cc का इंजन दिया गया है जो 9000 rpm पर 26.5 PS की पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 30 Kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक का इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस बाइक में डुअल चैनल ABS दिया जाता है जो इसे सुपरसेफ बनाता है। इस बाइक की शुरूआती कीमत 1,70,655 लाख रुपये है।

9 जुलाई को लॉन्च होगी Hyundai Kona, मात्र एक रुपए में चलेगी 1 किमी



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2X6EoUg

कोई टिप्पणी नहीं