Breaking News

महिला हॉकी: खेल मंत्री ने कहा, द रीयल चक दे इंडिया टीम, शानदार जीत के लिए दी बधाई


भारत ने फाइनल में मेजबान जापान को 3-1 से हराकर महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने हिरोशिमा हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैंपियन पर शानदार जीत हासिल की। इस शानदार जीत के बाद भारत वापसी पर खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शुक्रवार को खिलाड़ियों से मुलाकात की। जिसका वीडियो खेल मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। रिजिजू ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा इस बार महिला टीम की ओलंपिक में जाने की संभावना बहुत ज्यादा। मुझे उम्मीद है कि महिला टीम ओलंपिक में जाकर अच्छा प्रदर्शन करेगी।फाइनल की बात करें तो कप्तान रानी रामपाल ने तीसरे ही मिनट में भारत को बढ़त दिला दी। इस इसके बाद ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने 45वें और 60वें मिनट में गोल कर टीम की जीत सुनिश्वित की। कानोन मोरी ने जापान के लिए एकमात्र गोल 11वें मिनट में किया। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर पहले ही 2020 ओलंपिक क्वालीफायर के अंतिम दौर के लिए क्वॉलिफाई कर चुकी है। प्रधानमंत्री ने भी दी महिला हॉकी टीम को बधाईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भारतीय महिला हॉकी टीम को एफआईएच सीरीज फाइनल्स टूर्नामेंट जीतने पर बधाई दी और कहा कि यह जीत युवा खिलाड़ियों को इस खेल में अच्छा खेलने के लिए प्रेरित करेगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, असाधारण खेल, शानदार नतीजा। हमारी टीम को महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हाकी टूर्नामेंट जीतने के लिए बधाई।मिला ओलम्पिक क्वालीफायर में खेलने का हकभारतीय टीम ने शनिवार को एफआईएच वुमेंस सीरीज फाइनल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में चिली को 4-2 से हराकर न सिर्फ इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है बल्कि एफआईएच ओलम्पिक क्वालीफायर-2019 में खेलने का हक भी हासिल कर लिया है।भारत के लिए गुरजीत कौर ने दो जबकि नवनीत कौर और कप्तान रानी रामपाल ने एक-एक गोल दागा। चिली की ओर से कैरोलिना गार्सिया एवं मैनुएला उरोज ने गोल किए।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2IXwFUC

कोई टिप्पणी नहीं