Breaking News

Aprilia ने लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्कूटर Storm 125, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली: Aprilia ने अपना अब तक का सबसे सस्ता और मोस्ट अवेटेड स्कूटर लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने स्कूटर को 65 हजार रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है। इसे Aprilia का सबसे सस्ता स्कूटर बताया जा रहा है । इस स्कूटर की कीमत SR 125 से भी 8 हजार रुपये कम है। आपको मालूम हो कि sr 125 को aprilia का अब तक सबसे सस्ता स्कूटर माना जाता था।

7 बजे शुरू होगा मोदीराज 2.0, BIMSTEC देशों के राष्ट्प्रमुख पहुंचे भारत

SR 125 से इंस्पायर है Storm 125-

अप्रीलिया का यह नया स्कूटर SR 125 से इंस्पायर है। कंपनी ने इसे मैट रेड और मैट येलो जैसे 2 कलर्स में उतारा है। नए स्कूटर स्टॉर्म 125 स्कूटर में सिंगल बल्ब हेडलाइट यूनिट, 12-इंच के व्हील्ज और सीबीएस के साथ ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि, पहले से उपलब्ध SR 125 और SR 150 में कंपनी ने ट्विन बल्ब सेटअप हेडलाइट दी है।

इंजन - Storm 125 में 125cc का इंजन दिया गया है । जो 7,250rpm पर 9.52PS का पावर और 6,250rpm पर 9.9Nm टॉर्क जनरेट करता है।

मातर् 10,000 रूपए में बुक हो रही है Toyota Glanza, 6 जून को होगी लॉन्च

इनसे होगी टक्कर- Storm 125, टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्राजिया, सुजुकी एक्सेस को टक्कर देगा। इन स्कूटर्स की कीमत क्रमश: 58,252 रुपये, 60,723 रुपये, 61,235 रुपये है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/30TQ9At

कोई टिप्पणी नहीं