Breaking News

Ford Figo का टॉप वेरिएंट खरीदना हो सकता है फायदे का सौदा, 39000 रूपए तक कीमत घटी

नई दिल्ली: Ford कंपनी ने अपनी पापुलर हैचबैक figo का फेसलिफ्ट वर्जन मार्च में लॉन्च किया था और एक महीने बाद कंपनी ने इसकी कीमतों में बड़ी फेरबदल किया है। अगर आप अभी भी सोच रहे हैं कि कौन सा वेरिएंट खरीदें तो आपको बता दें कि टॉप वेरिएंट खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

दरअसल कंपनी ने फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट की कीमत में 39000 रूपए तक की कटौती की है। लेकिन ये कटौती बेस वेरिएंट में नहीं बल्कि बाकी मॉडल्स में हुई है।

Activa और टीवीएस स्कूटी की छुट्टी करेगा Bajaj Chetak, 13 साल बाद हो रही है वापसी

जहां एक ओर टॉप वेरिएंट्स की कीमतों में कंपनी ने 39000 रू तक की कमी की है । वहीं बेस वेरिएंट की कीमत 8000 रुपए तक बढ़ा दी है। फोर्ड ने मार्च में फेसलिफ्ट फिगो को 5.15 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया था। कीमत में बदलाव के बाद अब वेस वेरिएंट Ambiente पेट्रोल की कीमत 5.23 लाख और Ambiente डीजल वेरियंट की कीमत 6.13 लाख रुपये हो गई है।

मात्र 1000 रूपए में अपना बना सकते हैं 65000 का स्कूटर, मई में होगी लॉन्चिंग

ये हैं नई कीमतें-

figo वेरिएंट 39000 रूपए की कमी के बाद नई कीमत
Titanium पेट्रोल 6 लाख रुपए
Titanium Blu पेट्रोल 6.65 लाख रुपये
Titanium डीजल 6.90 लाख
Titanium Blu डीजल 7.55 लाख रुपये
Titanium AT पेट्रोल ऑटोमैटिक वर्जन 7.70 लाख रुपए

आपको बता दें कि फिगो 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल जैसे 3 इंजन ऑप्शन्स में अवेलेबल है । इसमें 5-स्‍पीड मैन्‍युअल और 6-स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन उपलब्‍ध है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2XMvVq2

कोई टिप्पणी नहीं