Breaking News

असम क्रिकेट एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार के आरोप, जांच के लिए 4 सदस्यीय पैनल गठित


असम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भले ही भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की बात करती हो लेकिन सरकार के विभिन्न सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार अभी भी कथित रूप से चलन में है।एक बार फिर असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे है, जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से संबद्ध है। एसोसिएशन के खिलाफ 28 अप्रैल को ये आरोप लगाया गया है कि एसोसिएशन के पूर्व महासचिव प्रदीप बुरहागोहिन के कार्यकाल में 62 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है।एसोसिएशन ने इस मुद्दे की जांच के लिए चार सदस्यीय पैनल का गठन किया है और दो महीनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है।बता दें कि असम क्रिकेट एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एसोसिएशन पर भ्रष्टाचार के कथित आरोप लगे हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2ZHooKT

कोई टिप्पणी नहीं