Breaking News

बाइक चलाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, पानी की तरह पेट्रोल पिएगी मोटरसाइकिल

नई दिल्ली: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मोटरसाइकिल या कार होना कोई शौक नहीं बल्कि जरूरत बन चुकी है। लेकिन बाइक उस वक्त सरदर्द बन जाती है जब सहूलियत के लिए ली गई बाइक का खर्च आपके बजट से ज्यादा होने लगता है। या साफ शब्दों में कहें कि बाइक पानी की तरह पेट्रोल पीने लगती है और माइलेज बेहद कम हो जाता है। अगर हम आपसे कहें कि बाइक आपकी कुछ आदतों की वजह से माइलेज कम देती है तो । जी हां बाइक चलाते वक्त आप अगर कुछ बातों को करने की गलती नहीं करेंगे तो आपकी बाइक न सिर्फ माइलेज जबरदस्त देगी बल्कि आपकी बचत भी होगी।

36 सालों बाद सड़कों पर रफ्तार भरेगी भारत की पहली Maruti Car, 1लीटर में चलती है 17 किमी

इन बातों को कभी न करें-

  • मोटरसाइकिल चलाते वक्त क्लच को कई लोग दबाकर रखते हैं लेकिन ऐसा करना खतरनाक होता है। और इसका सीधा असर मोटरसाइकिल की परफार्मेंस पर पड़ता है।
  • बाइक को कभी भी धूप में न खड़ी करें क्योंकि ऐसा करने से बाइक का पेट्रोल भाप बनकर उड़ जाता है आर आपको लगता है कि बाइक पानी की तरह पेट्रोल पी रही है।
  • इंजन को ज्यादा देर तक लो गियर में न रखें।
  • ट्रैफिक में मोटरसाइकिल का rpm बढ़ाने के बजाय बाइक को बंद कर दें इससे आपके पेट्रोल की बचत होगी।
  • इंजन को कवर करने की गलती न करें इससे इंजन फिन्स को एयर कूलिंग के लिए जरूरी हवा नहीं मिलने से इंजन हायर टेंपरेचर पर जा सकता है।
  • गंदा स्पार्क प्लग ईंधन और हवा के मिक्स को अच्छे से जला नहीं पाता है।इसीलिए कभी भी स्पार्क प्लग को गंदा न रखें।

इस खास इंसान के लिए सलमान खान ने खरीदी करोड़ों की कार, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप

माइलेज बढ़ाने के लिए-

  • बाइक को हमेशा एक स्पीड में चलाए।
  • टायर प्रेशर को मेंटेन रखें।
  • बाइक की रेग्युलर सर्विस कराएं।
  • हाई गियर में बाइक चलाने की कोशिश करें।
  • मार्केट में ट्विन हेड स्पार्क प्लग भी मौजूद हैं जो ईंधन का पूरा दोहन करते हैं। इससे बाइक की माइलेज बढ़ेगी


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2PxpKDa

कोई टिप्पणी नहीं