Breaking News

भारत का पाकिस्तान को फिर करारा जवाब, मार गिराया F16 लड़ाकू विमान


पाकिस्तान के बालाकोट में एयरफोर्स के हमले के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। इस बीच भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर आई है कि भारतीय विमानों ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के लामवैली में पाकिस्तानी विमान को गिराया। भारतीय डिफेंस मैकेनिज्म सिस्टम के मजबूत होने के चलते ऐसा संभव हो सका। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी एयरफोर्स के विमान भारतीय सीमा में घुसे। हालांकि भारतीय वायुसेना के उन्हें खदेड़ दिया। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी विमानों ने लौटते समय बम भी बरसाए हैं। वहीं भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर एमआई17 क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान बडगाम तकनीकी हवाईअड्डे के उड़ान पर था। दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बतायी जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा हवाईअड्डे से सात किलोमीटर दूर खुले इलाके में पाया गया है। इस हादसे में पॉयलट और सह पॉयलट की मौत की खबर है। वहीं एक नागरिक भी मारा गया है। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग 21 क्रैश हुआ है। उधर, राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार पाकिस्तानी इलाके में आज सुबह लगातार दो धमाके हुए, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र के लोग सहम गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजकर 47 मिनट पर कुछ समय के अंतराल पर दो धमाके हुए, जिसकी आवाज श्रीगंगानगर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा से काफी दूर तक गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और घड़साना के कुछ इलाकों तक सुनी गई। इससे सीमावर्ती इलाके में स्थित गांवों में दरवाजे एवं खिड़कियां तक हिल गए तथा लोगों ने घरों की दीवारों में कंपन तक महसूस किया। धमाकों की तेज आवाज से लोग डर गए और वह घरों से बाहर निकल आए। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान सेना अपने इलाके में सतर्क है और वह लगातार सीमा के नजदीक अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। इसी सिलसिले में पाकिस्तानी वायुसेना के विमान सीमा से लगभग दस किलोमीटर पीछे उड़ान भर रहे हैं। पाकिस्तान ने फिर किया संघर्षविराम का उल्लंघन पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन कर अग्रिम चौकियों पर अकारण गोलाबारी की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और आवासीय इलाकों में बगैर किसर उकसावे के अंधाधुंध गोलाबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि कुछ गोले खुले मैदान में गिरे जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जवानों ने भी भारी गोलाबारी के जरिये पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। सीमा पार हुए नुकसान का अभीतक आकलन नहीं किया जा सका है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के शिविरों को भारतीय वायु सेना की कार्रवाई के ठीक अगले दिन पाकिस्तान की ओर से हताशा में संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TixQnv

कोई टिप्पणी नहीं