Breaking News

महज 62 गेंदों में इस बल्लेबाज ने ठोंक दिए 129 रन, चौके-छक्कों की लगाई झड़ी


सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी-2019 में 27 फरवरी को बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के बीच ग्रुप-डी का मैच खेला गया। राउंड-5 के इस मुकाबले में बंगाल की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 62 गेंदों में 4 छक्कों और 16 चौकों की मदद से 129 रन ठोके। इस दौरान साहा का स्ट्राइक रेट 208.06 रहा। साहा की इस पारी के दम उनकी टीम ने अरुणाचल प्रदेश पर 107 रन से जीत दर्ज की।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल को 49 रन के स्कोर तक ऋत्विक चौधरी (9) और कप्तान मनोज तिवारी (2) के रूप में दो झटके लग गए। इसके बाद साहा ने अभिमन्यु ईश्वरन (31) के साथ मिलकर 96 रन की साझेदारी की। इसके बाद विवेक सिंह ने भी 18 गेंदों में 49 रन बनाए, जिसके दम बंगाल ने निर्धारित 20 ओवर में 234/6 का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से अखिलेश साहनी ने सर्वाधिक 3 शिकार किए।टारगेट का पीछा करते हुए अरुणाचल की ओर से टेची डोरई (37) और नीलम ओबी (13) ने पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। अरुणाचल की टीम 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 93 रन ही बना सकी थी। हालांकि क्षितिज शर्मा ने 39 गेंदों में 9 बाउंड्री की मदद से नाबाद 54 रन जरूर बनाए, लेकिन टीम को 127/4 से आगे नहीं पहुंचा सके। बंगाल की ओर से सयान घोष और अयान भट्टाचार्जी को 1-1 सफलता हाथ लगी।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2TgNSOV

कोई टिप्पणी नहीं