Breaking News

छठे दिन भी महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, आज है इतने रु.


देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने लगातार छठे दिन पेट्रोल-डीजल(petrol-diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी की। अंतररराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमतों के 65 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बने रहने का असर भारतीय बाजारों पर जारी है। बता दें कि मंगलवार को आईओसीएल (IOCL)पेट्रोल की कीमत में 9 से 15 पैसे और डीजल की कीमतों में 12 से 16 पैसे तक की बढ़ोतरी की।महानगरों के पेट्रोल के भाव राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 71.66 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल सबसे ज्यादा 15 पैसे महंगा होकर 73.67 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 9 पैसे की तेजी के बाद 77.29 रुपए प्रति लीटर और चेन्नई में यह 9 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 74.41 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अपने शहर के पेट्रोल की कीमत जानने के ल‍िए यहां क्‍ल‍िक करें। महानगरों के डीजल के भाव इस बात की जानकारी दें कि राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमतों में 12 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह 66.92 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। कोलकाता में इसमें सबसे ज्यादा 16 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और यह बढ़कर 68.59 रुपए प्रति लीटर हो गया है। मुंबई में यह 13 पैसे बढ़कर 70 रुपए के स्तर को पार करते हुए 70.10 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। चेन्नई में डीजल 13 पैसे की बढ़ोतरी के बाद 70.72 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट वहीं मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market)में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट दिखी। सुबह के कारोबारी सत्र में ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 64.74 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर WTI क्रूड भी 0. 49 फीसदी की ग‍िरावट के साथ 55.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।बता दें कि हर 15 दिन पर कीमतें रिवाइज होने की पुरानी व्यवस्था एक अप्रैल 2002 को शुरू हुई। इसके तहत पिछले 15 दिन में इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव और इंटरनेशनल मार्केट में रुपए की कीमतों के आधार पर कीमतों में यह बदलाव किया जाता था। दरअसल सरकार पेट्रोलिेयम पदार्थों को नियंत्रण मुक्‍त करना चाहती थी। इसी के चलते पहले हर 15 दिन पर और बाद में रोजना आधार पर कीमतों में बदलाव की व्‍यवस्‍था को लागू किया गया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2BTumxY

कोई टिप्पणी नहीं