Breaking News

Dance Plus 5: सिक्किम के भीम बहादुर छेत्री सहित सभी डांसरों ने दिया दीपिका पादुकोण को शानदार ट्रिब्यूट


स्टार प्लस (Star Plus) पर प्रसारित होने वाले डांसिंग रियलिटी शो डांस प्लस 5 (Dance Plus 5) में सिक्किम के रहने वाले आर्मी के जवान भीम बहादुर छेत्री (Bhim Bahadur Chettri) सहित सभी डांसरों ने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के सॉन्ग पर परफॉर्म कर उन्हें धमाकेदार ट्रिब्यूट दिया। इस शानदार ट्रिब्यूट के बाद दीपिका पादुकोण इमोशनल हो जाती हैं। उनकी परफॉर्मेंस देखकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) रोने लगती हैं। सभी कंटेस्टेंट ने कमाल की परफॉर्मेंस दी।डांस रियलिटी शो डांस प्लस 5 (Dance Plus 5) में सारे कंटेस्टेंट दीपिका पादुकोण के गानों पर परफॉर्म करते हैं। इसे देखकर दीपिका पादुकोण इमोशनल हो जाती हैं और कहती हैं, मैंने आज तक कभी अपने पूरे करियर के बारे में सोचा नहीं है। बस काम करती गई, करती गई और आज मुझे आप लोगों के जरिये यह जानने का मौका मिला कि जो मैं आप लोगों के लिए काम करती रही वह सही रहा। वाकई सभी कंटेस्टेंट ने कमाल का डांस किया और इसी वजह से दीपिका पादुकोण को अब तक किए अपने काम के बारे में एक झलक देखने को मौका भी मिला।दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की छपाक को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। केए प्रोडक्शंस और फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा निर्मित छपाक 10 जनवरी को रिलीज होगी। दीपिका पादुकोण फिल्म में एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी को पेश कर रही हैं। छपाक के ट्रेलर को खूब पसंद किया गया है और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग की भी जमकर सराहना हुई है।ईस्ट सिक्कम के एक छोटे से गांव जितलांग के रहने वाले भीम की बेहतरीन परफॉर्मेंस देख दर्शक भी हैरान हैं। आर्मी जवान (Army Jawan) भीम बहादुर छेत्री के डांस को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। 25 साल के भीम ने अपने डांसिंग स्किल से सबको चकित कर दिया है। भीम पहले ऐसे जवान हैं, जिन्होंने डांस प्लस (Dance Plus) के मंच पर कदम रखा और ऑडिशन दिया।बता दें कि भीम को डांस का बेहद शौक है और वो उनके लिए पैशन की तरह है। सेना में होने के साथ-साथ वो डांस स्किल पर भी लगातार प्रैक्टिस करते हैं। आर्मी जवान भीम ने अपना जीवन भारत के नाम समर्पित कर दिया है और साथ ही अपने डांस के पैशन को भी जिंदा रखा है। भीम ने अपने जीवन में अब काफी संघर्ष किया है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।यह डांस प्लस का पांचवा सीजन है। शो में सुपर जज के तौर पर रेमो डिसूजा है। जबकि इस बार शो में चार कप्टनों को रखा गया है। बता दें कि शो में शक्ति के ना जुड़ने के चलते दो नए कैप्टन को जोड़ा गया है। इस बार शो में कैप्टन के तौर पर धर्मेश येलंडे, पुनीत पाठक, करिश्मा चौहान और सुरेश मुकुंद हैं। वहीं शो को राघव होस्ट कर रहे हैं।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2ZAGkqQ

कोई टिप्पणी नहीं