Breaking News

नए अवतार में आई Yamaha की ये Bike, अब मिलेगा ये खास सेफ्टी फीचर

जापान की जानी-मानी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ( Yamaha ) ने अपनी दमदार बाइक एफजेड ( FZ ) रेंज का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नई बाइक में सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यामाहा डीलरशिप्स पर नई एफजेड की बुकिंग शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स...

ये भी पढ़ें- Creta को टक्कर देगी Kia SP Concept SUV, जल्द शुरू हो रहा ट्रायल प्रोडक्शन

इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में पहले वाला 149 सीसी का एयरकूल्ड 2 वॉल्व सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 13.2 एचपी की पावर और 12.8 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस ये बाइक काफी दमदार है।

ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki की इस कार ने बनाया रिकॉर्ड, 19 सालों से लगातार मचा रही है धमाल

नई यामाहा एफजेड एफआई वी3.0 का लुक शार्प और मस्क्युलर है। इस बाइक में बिल्कुल नया फ्यूल टैंक बिल्कुल दिया गया है जिसमें फ्रंट की साइड से ग्रिल जैसा एयर वेंट दिया गया। बाइक पहले के मुकाबले ज्यादा दमदार दिखती है। इसी के साथ नई बाइक में सिंगल सीट का विकल्प भी मिलेगा। नई बाइक में नए एलॉय व्हील, रि-डिजाइन फेंडर्स, नई रियर टेल लाइट, रि-डिजाइन बॉडी वर्क, नया एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नई एलईडी हेड लाइट देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें- इस मामले में बॉलीवुड स्टार्स को भी टक्कर देते हैं ये भोजपुरी गायक पवन सिंह, देखे शानदार कार कलेक्शन

कीमत
कीमत की बात की जाए तो यामाहा एफ जेड-एफआई वी3.0एबीएस ( Yamaha fz-fi v3.0 abs ) की एक्स शोरूम कीमत 95 हजार रुपये और यामाहा एफजेडएस-एफआई वी3.0एबीएस ( Yamaha fzs-fi v3.0 abs ) की एक्स शोरूम कीमत 97 हजार रुपये तय की गई है। 2019 मॉडल यामाहा एफजेड-एफआई वी3.0 नई डिजाइन थीम के साथ आई है।

ये भी पढ़ें- बैकग्राउंड डांसर से सुपरस्टार बने सुशांत स‍िंह राजपूत आज चलाते हैं ये शानदार CAR-BIKE



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Hl7Va4

कोई टिप्पणी नहीं