Breaking News

ISL-5: अपने घर में चेन्नइनयन से भिड़ेगी नार्थईस्ट


मौजूदा विजेता चेन्नइयन एफसी आज हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में नार्थईस्ट युनाइटेड से उसके घर इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में भिड़ेगी। कोच एल्को स्काटोरी की देखरेख में खेल रही नार्थईस्ट अभी 12 मैचों से 20 अंक लेकर अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। अब जबकि छह मैच खेले जाने हैं, हाईलैंडर्स नाम से मशहूर यह टीम अपने बाकी के सभी मैच जीतते हुए प्लेआफ में जगह बनाना चाहेगी।ब्रेक के बाद नार्थईस्ट ग्रीक फारवर्ड पानागोइटिस त्रियादिस और शौवीक घोष के साथ उतरेगी, जिनके साथ उसने ब्रेक के दौरान करार किया था। गुवाहाटी में खेले गए बीते छह मैचों में से नार्थईस्ट सिर्फ एक में जीत हासिल कर सकी है। चार मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि एक में हार मिली है।एक बार फिर नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को जीत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान बाथोर्लोमेव ओग्बेचे के कंधों पर होगी। मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी अब तक सिर्फ एक मैच जीत सकी है और वे प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुके हैं। जान ग्रेगोरी की टीम अब अपने बाकी के सभी मैच जीतते हुए अच्छी स्थिति में रहते हुए लीग का समापन करना चाहेगी।ब्रेक के बाद चेन्नइयन के साथ सीके विनीत और हालीचरण नारजारे जैसे दो अच्छे खिलाड़ी जुड़ रहे हैं। ये अब तक केरला ब्लास्टर्स के लिए खेल रहे थे और अब लोन पर चेन्नई के लिए खेलते दिखेंगे। ग्रेगोरी ने यह भी संकेत दिया है कि नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के खिलाफ उनकी टीम सिर्फ चार विदेशी खिलाडिय़ों के साथ मैदान में उतरेगी।एशियन कप में अच्छा खेलने के बाद जेजे लालपेखलुवा और अनिरुद्ध थापा चेन्नई की टीम में लौट रहे हैं। ये आत्मविश्वास से भरपूर हैं और उम्मीद है कि चेन्नई की टीम में भी आत्मविश्वास का संचार करेंगे। कप्तान मेलसन आल्वेस की कमी हालांकि चेन्नई को खलेगी। आल्वेस निलम्बित हैं और उनकी गैरमौजूदगी में चेन्नई की डिफेंस और भी कमजोर दिख रही है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2RSm17Q

कोई टिप्पणी नहीं