Breaking News

फूड लवर्स हैं तो इन जगहों की करें सैर, दिल जीत लेगा लाजवाब जायका


अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन होने के साथ ही खाने के शौकीन भी हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आपको भारत के किन शहरों की सैर जरूर करनी चाहिए। इन शहरों का खाना भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में प्रसिद्ध है।बनारसबनारस सिर्फ कला-संस्कृति के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि यहां की लस्सी और चाट भी दुनियाभर में मशहूर है। अगर आप घूमने के साथ ही खान-पान के शौकीन हैं तो बनारस की सैर जरूर करें। बनारस में कचौड़ी सब्जी, दाल वडा, दही चटनी वाले गोल गप्पे और दूध-जलेबी खा सकते हैं। जयपुरजयपुर की पहचान दुनियाभर में अपनी सांस्कृतिक विरासत के लिए है। पर्यटक यहां राजे-रजवाड़ों के किले ही देखने नहीं आते बल्कि यहां के लजीज खाने का लुत्फ उठाने भी आते हैं। जयपुर की प्याज कचौरी और चाशनी वाली मावा कचौड़ी प्रसिद्ध है। इसके अलावा जयपुर की दाल बाटी चूरमा भी बेहद प्रसिद्ध है।लखनऊलखनऊ शहर अपने जायके के लिए जाना जाता है। आप लखनऊ जाएं तो गलवटी कबाब, बोटी कबाब, टुंडे कबाब और टोरी चाट बेहद फेमस हैं। इसके अलावा यहां जाकर आप लखनऊ बुझिया, बिरयानी, नहारी आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। लखनऊ के टुंडे कबाब दुनियाभर में फेमस है। यह यहां की सबसे पुरानी डिश है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2T8tc8f

कोई टिप्पणी नहीं