Breaking News

बिना किक और सेल्फ लिए बगैर स्टार्ट कर सकते हैं बाइक, बेहद सिंपल है तरीका

नई दिल्ली: आजकल जो बाइक्स मार्केट में मौजूद हैं उनमें से कई सारी बाइक्स में किक स्टार्ट का फीचर नहीं होता है ऐसे में कभी-कभार किन्हीं कारणों से इनका सेल्फ स्टार्ट काम नहीं करता है जिससे बाइक स्टार्ट नहीं होती है, इस स्थिति में आपके लिए मुसीबत खड़ी हो जाती है। लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप बिना किक और सेल्फ के ही अपनी बाइक को स्टार्ट कर सकते हैं और ऐसा करने के लिए आपको बस दो मिनट लगेंगे।

ऐसे स्टार्ट करें बाइक

  1. बिना किक और सेल्फ स्टार्ट के अपनी बाइक स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत हैं आपको बस अपनी बाइक को डबल स्टैंड पर खड़ा करना होता है।
  2. इसके बाद आपको अपनी बाइक को चौथे गियर में डालना होता है।
  3. अब आपको अपनी बाइक के पिछले टायर के पास जाना होता है और इसे घुमाना पड़ता है।
  4. जब आप तेज़ी से बाइक का टायर घुमाते हैं तो आपको बाइक स्टार्ट होने लगती है।
  5. अगर आप दो से तीन बार ऐसे ट्राई करेंगे तो बाइक स्टार्ट हो जाती है।
  6. यह तरीका हमेशा काम करता है लेकिन आपको बाइक के टायर को काफी स्पीड से घुमाना पड़ता है।


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FXKnGa

कोई टिप्पणी नहीं