Breaking News

कर्नाटक और असम को हराकर छत्तीसगढ़ की टीम बनी पूल विजेता


30वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के अपने पूल में छत्तीसगढ़ की दोनों टीमें विजेता रही। इस जीत के साथ वे अब प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर ली है। प्रतियोगिता बिहार के पटना में 21 से 24 जनवरी तक आयोजित है। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ की बालक और बालिका टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है। इसमें बालक वर्ग का पहला मैच असम से हुआ। इसे राज्य के खिलाड़ियों ने 76-29 अंकों से जीता। वहीं दूसरा मैच कर्नाटक से खेला गया। छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने इसे 56-24 अंक से जीत हासिल की। वहीं तीसरा मैच हिमाचल प्रदेश को 48-28 से हराकर पूल विजेता बनी। बालिका वर्ग ने पहले मैच में गुजरात को 41-19 अंकों से हराकर जीत हासिल की। दूसरे मैच में असम को 45-17 हराकर पूल विजेता बनी। इस जीत पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, कोषाध्यक्ष डॉ. बसंत अंचल, महासचिव बसंत शर्मा, प्रदीप यादव, हेमंत यादव, अवध चंद्राकर, कोच छाया प्रकाश राव, मैनेजर ललित साहू, कोच दिनेश ध्रुव ने खिलाड़ियों को आगामी प्रतियोगिता के लिए हौंसला बढ़ाया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2FLmmme

कोई टिप्पणी नहीं