Breaking News

इन शानदार सुविधाओं के साथ Airtel ने दो प्रीपेड प्लान किए लॉन्च

नई दिल्ली: टेलीकॉम कंपनी भारती airtel ने हाल ही में 1,699 रुपये का एनुअल प्रीपेड प्लान लॉन्च किया था। इसी कड़ी में अब कंपनी ने लंबी वैधता वाले दो प्लान पेश किए हैं। इनमें 998 और 597 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स की वैधता 336 और 168 दिनों की है। मीडिया रिपोर्ट माने तो कंपनी के इन दोनों प्लान्स को किसी भी सर्किल से रिचार्ज करवाया जा सकता है। मतलब इन दोनों प्लान्स को ओपन मार्केट के लिए पेश किया गया है। आइए जानते हैं कंपनी के इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को क्या सुविधा दी जा रही है।

Airtel 998 रुपये प्लान

एयरटेल के 998 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ नेशनल रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 12 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 300 एसएमएस भी मिलेगा, जो हर 28 दिनों में रिन्यू होगा। इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है।

Airtel 597 रुपये प्लान

कंपनी के 597 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स के साथ नेशनल रोमिंग कॉल्स की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को कुल 6 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा। साथ ही यूजर्स 300 एसएमएस का लाभ भी उठा सकते हैं, जो हर 28 दिनों में रिन्यू होगा। इस प्लान की वैधता 168 दिनों की है।

Airtel 1,699 रुपये प्लान

कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा नेशनल रोमिंग का लाभ भी उठाया जा सकता है। साथ ही इस प्लान में कोई भी डाटा लिमिट नहीं दी गई है। वहीं, यूजर्स रोजाना 1 जीबी 2जी/3जी/4जी डाटा का फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 एसएमएस भी मिलेगा। यह नया प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: Airtel ने पेश किया नया प्रीपेड प्लान, 1 साल तक उठाएं अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा का फायदा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2Wb34Md

कोई टिप्पणी नहीं