Breaking News

भारी बर्फबारी के चलते चीन सीमा पर फंसे 2500 यात्रियों को सेना ने बचाया, रेस्क्यू जारी


भारत-चीन सीमा पर हाे रही भारी बर्फबारी के चलते फंसे करीब 2500 पर्यटकों को शनिवार को रेस्क्यू कर लिया। सिक्किम में बर्फबारी हाे रही है, जिसके चलते नाथुला के पास चीन बाॅर्डर से सटे इलाके में कर्इ पर्यटक फंस गए थे। इनमें महिलाएं आैर बच्चे भी शामिल थे। शनिवार को सेना ने सेना करीब 2500 पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।एक अधिकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है। बर्फ में फंसे 300 से 400 वाहनरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, नाथू ला से लौटने के बाद 300 से 400 वाहन 17 मील इलाके के पास फंस गए थे। भारतीय सेना ने इसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 1500 लोगों को 17 मील के शेल्टर में रखा गया है, जबकि बाकी लोगों को 13 मील इलाके पर पहुंचाया गया। पर्यटकों को खाना, दवाइयां और कपड़े मुहैया कराए जा रहे हैं।जारी है आॅपरेशनभारतीय सेना ने रास्ते से बर्फ साफ करने के लिए दो जेसीबी और बुलडोजर लगाए हैं। सेना का कहना है कि जब तक सभी टूरिस्ट सुरक्षित गंगटोक तक नहीं पहुंच जाते तब तक ऑपरेशन जारी रहेगा। सीजन की पहली बर्फबारीसिक्किम में शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई, जिसके बाद गंगटोक में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर गया।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal http://bit.ly/2EWwjwy

कोई टिप्पणी नहीं