Breaking News

दुनिया की सबसे रोमांटिक जगह Tunnel of Love


इस दिनों फेस्टिव के साथ वेडिंग सीजन भी शुमार पर है। कपल्स शादी से पहले ही अपने हनीमून की प्लानिंग करना शुरू कर लेते है। हनीमून के लिए कपल्स रोमाटिंक जगहों की तलाश में होते हैं जहां वह अपने पार्टनर के साथ सुकून से यादगार पल बिता सके। ताे आज हम आपको एेसी ही जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे कहते हैं टनल ऑफ़ लव जो दुनिया भर से टूरिस्टों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। तो चलिए जानते हैं क्यों इस सुंरगनुमा रेलवे ट्रैक को कहा जाता है टनल ऑफ़ लव...इस जगह को दुनिया की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक माना जाता है। इस टनल को खासकर प्यार करने वाले के लिए ही बनाया गया है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ कई यादगार पल बिता सकते हैं जो आपके हनीमून को रोमांटिक बना देंगे।आपको बता दें कि टनल ऑफ लव पश्चिमी यूक्रेन में स्थित है। यहां से एक ट्रेन गुजरती है। इस टनल की लंबाई लगभग 3 किलोमीटर है। बता दें कि यह सुंरग दो हिस्सों में बंटी हुई है। टनल के एक किनारे पर प्लाई वुड का एक कारखाना है। इस टनल से दिन में दो से तीन बार ट्रेन प्लाई वुड कारखाने से माल लेकर गुजरती है लेकिन इस सुरंग के दूसरे छोर पर क्या है यह अब तक कोई नहीं जान पाया है। इस खूबसूरत टनल को देखने के लिए कपल्स काफी दूर-दूर से आते है क्योंकि इसकी खूबसूरती झट से सभी के आकर्षण का केंद्र बन जाती है। प्यार करने वालों के लिए टनल ऑफ लव किसी जन्नत से कम नहीं है।इस टनल की असली खूबसूरती इसका रेलवे ट्रैक है यह रेलवे ट्रैक चारों तरफ से खूबसूरत पेड़ों से घिरा हुआ है यह टनल कुदरती नजारों से भरपूर है इस टनल में लोग अपने प्यार का इजहार करने आते हैं । मौसम के हिसाब से यह टनल अपना रंग बदलती रहती है गर्मियों के मौसम में धूप के कारण इस टनल का रंग हल्का भूरा बसंत के मौसम में हरा और सर्दियों के मौसम में बर्फ के कारण इस टनल का रंग सफेद हो जाता है ये टनल तीनों ही रंग में बहुत खूबसूरत लगती है। कहा जाता है कि इस सुरंग में मौजूद पेड़ पर रिबन से हर मन्नत पूरी हो जाती है।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2rdq6U4

कोई टिप्पणी नहीं