Breaking News

Hockey World Cup 2018: पहले मैच में जीत के इरादे से उतरेगा भारत


14वां पुरूष हॉकी विश्व कप कलिंगा स्टेडियम, भुवनेश्वर में 28 नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत जहां इस बड़ी प्रतियोगिता को आयोजित कर रहा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम को इस विश्व कप से 43 साल पुराने सूखे के खत्म होने का इंतजार रहेगा।एक समय दुनिया को हॉकी सिखाने वाली भारतीय टीम के विश्व कप के सितारे 1975 के बाद से ही गर्दिश में चल रहे हैं। इसके बाद से भारत कोई खिताबी जीत हासिल नहीं कर सका है। बुधवार को भारतीय टीम जब अपने अभियान का आगाज करेगी तो उसका पूल उसका काम थोड़ा आसान कर देगा। भारत को थोड़े कमजोर पूल सी में रखा गया है।भारतीय टीम (एफआईएच रैंकिंग 5) मनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली भारतीय टीम का आत्मविश्वास ऊंचा है। ओमान में हुई एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को पाकिस्तान के साथ संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। टीम के कोच हरेन्द्र सिंह का भी टीम के ऊपर अभी तक सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। मनप्रीत की मिडफिल्ड में दमदार उपस्थिति है जबकि गोलकीपर और पूर्व कप्तान श्रीजेश, डिफेंडर बीरेन्द्र लकरा और फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह से जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से भी काफी उम्मीदें हैं।दक्षिण अफ्रीका के लिए बड़ा मौका दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट का अंडरडॉग कहा जा सकता है। यह टीम बड़े मौकों पर अपने खेल का स्तर ऊपर उठाने के लिए जानी जाती है और यह विश्व कप भी इस टीम के लिए एक बड़ा टूर्नामेंट होगा।

from Daily News : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2P4j9yt

कोई टिप्पणी नहीं